पीपीई किट पहन ढोल की थाप पर जमकर झूमा व्यक्ति...Video Viral - Jodhpur Hindi News
इन दिनों शादियों की सीजन पर कोरोना का साया मंडरा रहा है, सभी विवाह समारोह संक्षिप्त हो रहे हैं. ऐसे में परिवार के कुछ सदस्यों के साथ ही सभी परंपराए निभाई जा रही है. ऐसे में जोधपुर में वायरल हो रहा एक वीडिया बताता है कि किसी परिस्थिति में कैसे मस्त रहा जा सकता है. वीडियो में एक व्यक्ति पीपीई किट पहन कर डांस करता नजर आता है, जो ढोल की थाप पर ठुमके मार रहा है.