राजस्थान

rajasthan

जसकौर मीना व सीपी जोशी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 20, 2023, 7:17 PM IST

ETV Bharat / videos

Rajasthan in Parliament Today : महिला आरक्षण विधेयक पर सांसद सीपी जोशी व जसकौर मीना ने रखी बात, कहा- ये बिल मील का पत्थर साबित होगा

नई दिल्ली/जयपुर.संसद के विशेष सत्र 2023 के तीसरे दिन लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक पर चर्चा के दौरान राजस्थान से सांसद सीपी जोशी और जसकौर मीना ने अपनी बात रखी. संसद में चर्चा के दौरान सांसद सीपी जोशी ने महिला आरक्षण विधेयक पर चर्चा के दौरान विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम से नारी शक्ति को उनका अधिकार मिलेगा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के वूमन लेड एम्पावरमेंट एक नारा नहीं, एक संकल्प है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस मंदिर में गणेश चतुर्थी के दिन हम सभी ने लोकतंत्र के नव मंदिर इस भवन में प्रवेश किया. उन्होंने कहा कि सभी लोगों के जो विचार आ रहे हैं, इस बिल को आने में इतना समय कैसे लग गया तो इसके लिए जिम्मेदार कौन था?. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जो कहते हैं वो करते हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सनातन संस्कृति में नारी शक्ति को हमेशा ऊपर  रखा गया है. वहीं, सांसद जसकौर मीना ने कहा कि महिला शक्ति वंदन अधिनियम  2023 के पेश होने पर आभार व्यक्त करती हूं. उन्होंने कहा कि ये बिल एक मील का पत्थर साबित होगा. जसकौर मीना ने कहा कि वर्ष 2000 में इस बिल को सुष्मा स्वराज ने पेश किया था. उस समय अभी जो वक्ता बोल करके गई हैं, उनकी पार्टी ने हाथ से पत्र लेकर फाड़ दिया था. उन्होंने कहा कि नारी की सक्षमता पर हमें प्रश्न चिह्न नहीं लगाना है, नारी सक्षम है. सक्षम महिलाएं हर काम को संभाल रही हैं. नारी सक्षम, सार्थक, प्रगतिशील है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details