जयपुरिया अस्पताल में कॉन्ट्रैक्ट वर्कर से बदसलूकी, CCTV फुटेज में दिखी हकीकत!
राजधानी जयपुर के मालवीय नगर क्षेत्र स्थित जयपुरिया अस्पताल के ठेका कर्मी रामराज ने अधीक्षक पर मारपीट का आरोप लगाया है (Jaipur doctor misbehave Video). इस मामले को लेकर एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है, जहां एक व्यक्ति ठेका कर्मी के बाल पकड़कर खींचता हुआ नजर आ रहा है, इस घटना के बाद ठेका कर्मियों ने हड़ताल पर जाने की चेतावनी दे दी है. आरोप अस्पताल के अधीक्षक डॉ.महेश मंगल पर है. इस बदसलूकी के खिलाफ ठेकाकर्मी लामबंद हो गए हैं. चेतावनी दी है कि अगर अस्पताल प्रशासन ने गंभीरता से मामले को नहीं सुलझाया तो वार्ड ब्वॉय, ट्रालीमेन, कंप्यूटर ऑपरेटर, सफाई कर्मी सहित ठेके पर लगे सुरक्षाकर्मी भी हड़ताल पर जा सकते हैं. घटना 6 अक्टूबर की है (Jaipuria Hospital Doctor Hits Contract Worker). वीडियो में दिख रहा है कि एक वार्ड ब्वॉय नर्सिंग इंचार्ज के कहने पर स्ट्रेचर पर कुर्सी रख कर स्टोर में ले जा रहा था. आरोप है कि इसी दौरान अस्पताल अधीक्षक और अन्य डॉक्टर्स आए, जिन्होंने यह सब देख वार्ड ब्वॉय से गाली गलौज किया और फिर अधीक्षक ने बाल खींच दिए. ठेका कर्मियों का कहना है कि इस घटना के बाद पीड़ित पर गलत आरोप लगाकर उसे काम से भी हटा दिया गया. वहीं अस्पताल अधीक्षक डॉ. महेश मंगल ने इन आरोपों का खंडन किया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST