झालावाड़ में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश, देखें VIDEO - Rain in jhalawar
झालावाड़ जिले में शुक्रवार देर रात तेज हवाओं के साथ अचानक से जोरदार बारिश का दौर शुरू हुआ, जो करीब 2 घंटे तक चला. जोरदार हुई बारिश से जहां तापमान में गिरावट देखने को मिली तो वहीं जिले वासियों को उमस और गर्मी से भी राहत मिली है. भारी बारिश के कारण शहर की सड़कें पानी से लबालब हो गई है. वहीं कई जगहों पर पानी भी भर गया है. कई दिनों से बारिश का इंतजार कर रहे किसानों के लिए भी यह बारिश राहत देने वाली रही है. बारिश के चलते किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. ऐसे में किसानों की खरीफ की फसल में बारिश से काफी फायदा रहने वाला है.