फैशन शो के ग्रैंड फिनाले में नन्हें माडल्स ने बिखेरे जलवे - grand finale,
डूंगरपुर के पहले फैशन शो "मिस्टर एंड मिसेज डूंगरपुर" का ग्रैंड फिनाले मंगलवार रात को बादल महल के पार्किंग ग्राउंड में आयोजित किया गया. नीलकंठ इवेंट और फ़ेयरटेल फेंटेसी फैशन विद समारा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के डायरेक्टर हर्षद जोशी, गुजराती फिल्मों के डायरेक्टर विजय लिंबाचिया और पार्थ करनेटिया के अलावा मिस्टर इंडिया ने जज की भूमिका निभाई. फैशन शो के दौरान शाकिब खान मिस्टर डूंगरपुर और काजल कलासुआ मिस डूंगरपुर बनी. वहीं देश भाटिया और मिस अनमोल उपाध्याय फर्स्ट रनर अप रहे. कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश, सभापति केके गुप्ता और पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा सहित बड़ी संख्या में शहरवासियों ने भाग लिया. ऑर्गेनाइजर संजीव बारोट ने बताया कि प्रतियोगिता तो टॉप के 2 विजेताओं को गुजराती फ़िल्म और टीवी सीरियल में काम करने का मौका मिलेगा.