सीकर: नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में सर्व समाज ने निकाली रैली - सीकर न्यूज
सीकर में शुक्रवार को सर्व समाज के लोगों ने नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में एक तिरंगा यात्रा निकाली. वहीं सर्व समाज के लोगों ने सड़क पर ही हनुमान चालीसा का पाठ किया. साथ ही सर्व समाज के महेश शर्मा ने रैली में आए लोगों को नागरिकता संशोधन कानून के बारे में बताया कि इस बिल से देश में रहने वाले लोगों को कोई खतरा नहीं है. यह केवल कुछ लोगों द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है.