राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर : गंगू कुंड में डूबने से युवक की मौत...सिविल डिफेंस की टीम ने निकाला शव - body removed from Kund

उदयपुर के भूपालपुरा थाना क्षेत्र के गंगू कुंड में रविवार को टीडी निवासी मोहन लाल मीणा की डूबने से मौत हो गई. वहीं कड़ी मशक्कत के बाद सिविल डिफेंस की टीम ने गंगू कुंड से शव बाहर निकाला. जिसके पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के एमबी हॉस्पिटल में भेजा.

डूबने से युवक मौत, udaipur gangukund news

By

Published : Sep 15, 2019, 7:16 PM IST

उदयपुर.शहर के गंगू कुंड में रविवार को एक युवक की डूबने से मौत हो गई. दरअसल गंगू कुंड में बारिश के बाद पानी की आवक हुई थी. जिसके बाद गंगू कुंड पूरा भर गया था. वहीं युवक के डूबने की सूचना जब आसपास के लोगों को हुई तो मौके पर सैकड़ों लोग जमा हो गए. जिसके बाद इस हादसे की सूचना भूपालपुरा थाना को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला.

उदयपुर के गंगू कुंड में युवक की डूबने से मौत

यह भी पढ़ें. प्रदेश भर में 24 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी

युवक की पहचान टीडी निवासी मोहन लाल मीणा के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमबी हॉस्पिटल के मुर्दाघर में रखवाया है, हालांकि युवक के डूबने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. बता दें कि उदयपुर में लगातार हो रही बारिश के बाद शहर की झीलें लबालब हो गई है तो वहीं गंगू कुंड में भी पानी की आवक बढ़ गई थी. जिसके चलते उदयपुर समेत आसपास के कई गांव के लोग इसे देखने के लिए आ रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details