राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर नगर निगम ने पिछले 5 साल में बेहतरीन काम किया: गुलाब चंद कटारिया - Municipal Corporation's best work

उदयपुर नगर निगम द्वारा कराए गए पिछले 5 साल के कार्यों का लेखा-जोखा शनिवार को राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की मौजूदगी में पेश किया गया. बता दें कि नगर निगम द्वारा एक स्मारिका का विमोचन किया गया, जिसमें पिछले 5 साल की कार्य योजना और किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी गई है.

Udaipur Municipal Corporation did excellent work, Gulab Chand Kataria, udaipur news, गुलाब चंद कटारिया, उदयपुर न्यूज

By

Published : Sep 21, 2019, 5:36 PM IST

उदयपुर. नगर निगम के 5 साल के कार्यों के लेखा-जोखा को शनिवार को एक स्मारिका विमोचन के माध्यम से आम जनता के बीच में रखा गया है. स्मारिका का विमोचन राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष और उदयपुर से विधायक गुलाबचंद कटारिया ने किया.

उदयपुर नगर निगम ने किया बेहतरीन काम

इस दौरान गुलाबचंद कटारिया ने अपने चिर परिचित अंदाज में जहां विपक्ष पर निशाना साधा तो वहीं फिर एक बार उदयपुर में भाजपा का बोर्ड बनने का दावा भी किया. गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि हमारी पार्टी ईमानदारी के बूते अब तक उदयपुर में काम करती आई है और इसी का नतीजा है कि लगातार उदयपुर में बीजेपी का बोर्ड बन रहा है.

पढ़ेंःनेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का विवादित बयान...सचिन पायलट को लेकर कही ये बात

कटारिया ने दावा किया कि हम फिर से ईमानदारी के दम पर उदयपुर में बीजेपी का महापौर और बोर्ड बनाएंगे, वहीं कटारिया ने कांग्रेसी नेताओं पर निशाना साधा और कहा कि बातें करने से नही काम करने से वोट मिलते हैं. इस दौरान कटारिया ने मीडिया से भी गुजारिश की और कहा कि मीडिया हमारी कमियों को जरूर दिखाएं लेकिन कभी कुछ अच्छा किया हो उसे भी जनता के बीच में दिखाना चाहिए.

पढ़ेंःउदयपुर में चला कैलाश खेर की आवाज का जादू, झूम उठे लोग

बता दें कि पिछले 25 साल से लगातार उदयपुर नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी का बोर्ड बनता आ रहा है. ऐसे में इस बार हुए परिसीमन के बाद उदयपुर में नगर निगम के वार्ड की संख्या 70 हो गई है. ऐसे में गुलाब चंद कटारिया का यह दावा कहीं ना कहीं कांग्रेसी नेताओं को चुनौती देता लग रहा हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details