जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा उदयपुर.झीलों की नगरी उदयपुर में जी 20 की दूसरी बैठक का आयोजन 21 से 23 मार्च के बीच में होने जा रहा है. इस बैठक को लेकर शासन-प्रशासन की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. उदयपुर जिला प्रशासन भी इस बैठक को दिव्य और भव्य बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. वहीं, जी-20 की बैठक को लेकर उदयपुर को दुल्हन की तरह सजाया गया है.
जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि भारत की अध्यक्षता में चल रही जी-20 देशों की बैठक के तहत उदयपुर में आगामी 21 से 24 मार्च तक जी-20 की दूसरी मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस बैठक में शामिल होने के लिए विदेशी मेहमानों का आना शुरू हो चुका है. साथ ही भारत सरकार के वित्त सचिव भी इस बैठक में शामिल होंगे. मीणा ने कहा कि आगामी 21 से 23 मार्च तक जी-20 की वित्तीय कार्य समूह की बैठक प्रस्तावित है.
कलेक्टर मीणा ने आगे बताया कि मुख्य कार्यक्रम होटल रेडिसन में होगा. इसके बाद होटल ललित में डिनर और सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 23 मार्च को विदेशी मेहमान सिटी पैलेस का भ्रमण करने के लिए जाएंगे. इसके लिए उदयविलास जेटी से मेहमानों को सिटी पैलेस ले जाया जाएगा, जहां लाइट एंड साउंड शो का भी आयोजन किया जाएगा. वहीं, मीणा ने कहा कि जी-20 मेहमानों के स्वागत के लिए जिला प्रशासन काफी उत्सुक है. उन्होंने कहा कि जी-20 की बैठक से उदयपुर की पर्यटन को चार चांद लगेंगे.
इसे भी पढ़ें - G-20 Summit 2023: भारत ने पकड़ी डिजिटल की राह, थिंक-20 में बोले विशेषज्ञ
कलेक्टर ने यह भी बताया कि गत दिनों जी-20 प्रथम शेरपा सम्मेलन के सफल आयोजन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर प्रशासन की सराहना की थी. ऐसे में वे उम्मीद करते हैं कि जी-20 की दूसरी बैठक में भी आमजनों से पूरा सहयोग मिलेगा. उन्होंने इस मौके पर मौजूद लोगों से अपील की कि जी-20 बैठक में आने वाले अतिथियों के स्वागत के लिए शहरवासी भी आगे आएं और अपने-अपने क्षेत्रों में सजावट व अतिथियों का स्वागत करें.
बताया जा रहा है कि इस बैठक में सस्टेनेबल फाइनेंस पर चर्चा होने की बात कही जा रही है. दरअसल, सस्टेनेबल फाइनेंस एक वर्किंग ग्रुप है, जिसमें जी-20 के सदस्य वित्तीय एजेंडे पर मंथन करते हैं. जी-20 देशों की वित्तीय व्यवस्थाओं, भविष्य के आंकलन और प्राथमिकताओं को कैसे तय किया जाए. इस बैठक में यह तय होता है.
शासन प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में दुनिया के कई देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. जिसमें मुख्य रूप से अर्जेंटीना, ब्राजील, भारत, कनाड़ा, ऑस्ट्रेलिया, चीन, फ्रांस, जर्मनी, कोरिया, जापान, इटली, इंडोनेशिया, सऊदी अरब, मैक्सिको, रूस, यूके, तुर्की, दक्षिणी अफ्रीका, यूएसए, यूरोपीय संघ, बांग्लादेश, मॉरीशस, इजिप्ट, ओमान, नाइजीरिया, नीदरलैंड, सिंगापुर, स्पेन, यूएई के सेक्रेटरी और अंडर सेक्रेटरी शामिल हो सकते हैं.