उदयपुर.प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर अब सियासी रंग जमने लगा है. गुरुवार को झीलों की नगरी उदयपुर में कांग्रेस का सियासी मंथन हुआ, लेकिन इस मंथन के बीच टिकट के दावेदारों ने खुलकर अपनी भड़ास निकाली. दरअसल, मेवाड़ की सियासी नब्ज टटोलने के लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष व सांसद गौरव गोगोई उदयपुर आए थे, जहां उन्होंने एक निजी होटल में उदयपुर और बांसवाड़ा संभाग के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं व टिकट के दावेदारों से मुलाकात की. इस दौरान पूर्व सांसद और पूर्व विधायक भी बैठक में शामिल रहे.
उदयपुर और बांसवाड़ा के कार्यकर्ताओं से भी मिले गोगोई -उदयपुर-बांसवाड़ा संभाग के नेताओं से गोगोई ने चर्चा की. इस दौरान समिति के सदस्य गणेश गोडियाल, अभिषेक दत्त और एआईसीसी के वीरेंद्र सिंह राठौड़ के साथ ही संभाग के अन्य नेता मौजूद रहे, जिनसे गोगोई ने वन टू वन बात की. इसके अलावा कमेटी ने सबसे पहले बांसवाड़ा संभाग के नेताओं से फीडबैक लिया, जिसमें विधानसभा क्षेत्र में पार्टी और दावेदारों की स्थिति को लेकर बातचीत की गई. साथ ही क्षेत्रवार एजेंडे पर भी विस्तार से चर्चा हुई.
इसे भी पढ़ें -Rajasthan Assembly Election 2023: कांग्रेस नेताओं ने कहा-30000 से ज्यादा अंतर से हारे उम्मीदवारों का ना दें टिकट
68 नेताओं से मिले गोगोई - वहीं, गुरुवार को उदयपुर पहुंचे स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई ने उदयपुर और बांसवाड़ा संभाग के कुल 68 नेताओं के साथ मुलाकात की. इस दौरान बैठक में गौरव गोगोई के अलावा कमेटी के सदस्य गणेश गोड़ियाल और अभिषेक दत्त भी शामिल रहे, जिन्होंने एक-एक नेताओं से मुलाकात कर क्षेत्र की मौजूदा स्थिति के बारे में जाना. इस बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी ने वरिष्ठ नेताओं को भी बुलाया था, जिसमें विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, हारे प्रत्याशी और लोकसभा और विधानसभा के प्रभारी भी शामिल थे.