उदयपुर.जिले में पिछले एक सप्ताह से चल रही बारिश से क्षेत्र के किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. ओगणा, कुम्हारवास, वाकल सहित भाडेर के गांवों में पिछले दिनों से हो रही बारिश से खेतों में पड़ी सोयाबीन सहित मक्का की फसल को काफी नुकसान हुआ है. अभी क्षेत्र के किसान खेतों में खड़ी मक्का और सोयाबीन की फसलों की कटाई में लगे है और ऐसे में बिन मौसम की बारिश से खासा नुकसान हुआ है.
बता दें कि शनिवार रात्रि को एक घण्टे तक हुई मूसलाधार बारिश से ओगणा और कुम्हारवास में लगभग हजार बीघा खेतों में लगे मक्का और सोयाबीन की फसल को नुकसान हुआ है. वहीं, अधिकतर किसानों ने फसल काट रखी थी और थ्रेसर का इंतजार कर रहे थे. लेकिन मूसलाधार बारिश से सारी फसल खराब हो गई है. ऐसे में कई किसान कर्जा लेकर फसल के लिए बीज का जुगाड़ करके लाए थे. उनके लिए अब घर चलाने और आगे की फसल के लिए बीज का जुगाड़ करना भी मुश्किल हो गया है.