राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मंत्री खाचरियावास ने बीजेपी को दी चेतावनी, कहा- हमने चूड़िया नहीं पहन रखी हैं - rajasthan

महाराणा प्रताप की जयंती पर उदयपुर पहुंचे परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. परिवहन मंत्री ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के लोग बयानों को तोड़ मरोड़ कर जनता के सामने पेश करते हैं और धर्म जाति के नाम पर जनता को आपस में लड़ाते हैं. खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी के नेताओं को महाराणा प्रताप से सीख लेकर उनके सिद्धांतों पर काम करना चाहिए, जबकि बीजेपी के नेता ऐसा नहीं कर रहे हैं.

तापसिंह खाचरियावास, परिवहन मंत्री

By

Published : Jun 6, 2019, 5:40 PM IST

उदयपुर.महाराणा प्रताप की जयंती पर उदयपुर पहुंचे परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. खाचरियावास ने कहा कि भाजपा के नेता कहते हैं, कि वह हमारी सरकार गिरा देंगे, लेकिन वह लोग यह बात भूल गए कि हमने भी चूड़ियां नहीं पहन रखी है. उन्होंने कहा की बीजेपी के सारे नेता सिर्फ बयान वीर हैं.

तापसिंह खाचरियावास की बीजेपी को चेतावनी

परिवहन मंत्री ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के लोग बयानों को तोड़ मरोड़ कर जनता के सामने पेश करते हैं और धर्म जाति के नाम पर जनता को आपस में लड़ाते हैं. खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी के नेताओं को महाराणा प्रताप से सीख लेकर उनके सिद्धांतों पर काम करना चाहिए, जबकि बीजेपी के नेता ऐसा नहीं कर रहे हैं. खाचरियावास यहीं नहीं रुके, बल्कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को विधानसभा और लोकसभा चुनाव के बाद जनता के साथ रहने की बात कही.

खाचरियावास ने कहा कि लोकसभा चुनाव जीतने के बाद बीजेपी के नेताओं में घमंड आ गया है और अपने घमंड में बीजेपी के नेता कहते हैं कि हम राजस्थान की सरकार गिरा देंगे, तो मैं पूछता हूं कि ऐसे कैसे गिरा देंगे, हमने कोई चूड़ियां थोड़ी पहन रखी है.

बता दें, बीते कुछ दिनों से भाजपा के कई नेता कांग्रेस सरकार के 5 साल पूरे नहीं होने का दावा कर चुके हैं. ऐसे में गुरुवार परिवहन मंत्री ने उन सभी नेताओं को जवाब दिया, तो वहीं चेतावनी भरे लहजे में कहा कि हमने चूड़ियां नहीं पहन रखी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details