उदयपुर.भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय जन जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत उदयपुर दौरे पर रहे. इस दौरान शेखावत ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक में हिस्सा लिया. बैठक के दौरान अपने संबोधन में गजेंद्र सिंह शेखावत ने जम्मू कश्मीर से हटाई गई धारा 370 को लेकर अपनी बात रखी. शेखावत ने कहा कि कश्मीर में पिछले 70 सालों से सिर्फ दो परिवार राज कर रहे थे और इन दोनों परिवार ने कश्मीर की स्थिति को बद से बदतर कर दिया था.
कश्मीर की बिगड़ी स्थिति के लिए सिर्फ दो परिवार जिम्मेदार पढ़ें- सीकर लाठीचार्ज मामला: अब महिलाएं बैठी क्रमिक अनशन पर, महापड़ाव 5वें दिन भी जारी
वही उन्होने कहा कि अब मोदी सरकार ने इस स्थिति को बदलने की जिम्मेदारी ली है और बदलाव जल्द देखने को मिलेगा. वहीं इस दौरान गजेंद्र सिंह शेखावत का एक अलग अंदाज भी देखने को मिला. शेखावत ने एक गालिब का शेर पढ़ते हुए कश्मीर पर अपनी बात रखी. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की जमकर तारीफ की और जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35a हटाने की भाजपा की पुरानी विचारधारा को याद करते हुए इसे ऐतिहासिक फैसला करार दिया.
वहीं इससे पहले गजेंद्र सिंह शेखावत ने भारतीय सेना के पूर्व अधिकारियों से मिल जन जागरण अभियान की शुरुआत भी की. इस दौरान शेखावत ने उन्हें भाजपा की प्रचार सामग्री बांटी और जम्मू कश्मीर से हटाई गई धारा 370 और 35a के बारे में जानकारी दी.