उदयपुर.उदयपुर संभाग के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल महाराणा भोपाल में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई. आग अस्पताल की मुख्य बिल्डिंग के कैंसर वार्ड और स्टोर रूम में लगी थी, जिसके बाद आसपास के वार्डों में धुआं ही धुआं हो गयाा. आनन-फानन में अस्पताल प्रशासन मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट करवाया. आग की सूचना मिलने के कुछ देर बाद ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई.
उदयपुर के महाराणा भूपाल अस्पताल में लगी भीषण आग, मुख्य बिल्डिंग को कराया खाली
उदयपुर के महाराणा भूपाल अस्पताल में मंगलवार को शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई. धीरे-धीरे आग ने भयानक रूप ले लिया जिसके चलते आनन-फानन में मरीजों को शिफ्ट किया गया और बिल्डिंग को खाली कराया गया. वहीं दमकलों के माध्यम से आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है. जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा है.
आग लगने के बाद लगभग दो घंटे की लंबी जद्दोजहद के बाद में आग पर काबू पाया गया. वहीं आग लगने के कुछ ही देर बाद जिला कलेक्टर आनंदी भी मौके पर पहुंची और अस्पताल का निरीक्षण कर मरीजों का हाल जाना. उदयपुर के मुख्य फायर अधिकारी जलज घसिया का कहना है कि अस्पताल के बदहाल फायर सिस्टम को लेकर पूर्व में भी अवगत कराया गया था. बावजूद इसके उसमें सुधार नहीं किया गया और इसका खामियाजा आज मरीजों को और आम जनता को उठाना पड़ा.
गौरतलब हो कि ईटीवी भारत ने 22 फरवरी को उदयपुर के अस्पताल के बदहाल फायर सिस्टम को लेकर मामला उठाया था. लेकिन तब से अब तक हॉस्पिटल प्रशासन नहीं जागा और आज इसका खामियाजा मरीजों को उठाना पड़ा.