राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

VIDEO: ढोलक की थाप पर थिरके विदेशी पावणे...होली में जमकर की मस्ती - विदेशी मेहमान

समूचा राजस्थान होली की रंगों में रंगा है. वहीं उदयपुर में अनोखी होली मनाई गई. शहर में सभी धर्मों के लोग एकत्र हुए. जिन्होंने पारंपरिक ढंग से होली खेली. इस झीलों के शहर में पहुंचे विदेशी सैलानी भी देसी रंग में रंगे नजर आए.

होली उत्सव

By

Published : Mar 21, 2019, 6:32 PM IST

उदयपुर. समूचा राजस्थान होली की रंगों में रंगा है. वहीं उदयपुर में अनोखी होली मनाई गई. शहर में सभी धर्मों के लोग एकत्र हुए. जिन्होंने पारंपरिक ढंग से होली खेली. इस झीलों के शहर में पहुंचे विदेशी सैलानी भी देसी रंग में रंगे नजर आए.

Holi Celebration Video


उदयपुर में होली उत्सव के दौरान इस बार जो नजारा दिखा वह देखते ही बनता है. हर कोई इस क्षण को कैद करने में लगा था. तो वहीं ईटीवी भारत के रिपोर्टकर खुद को कैसे रोक पाते. जो तस्वीरें कैमरे में कैद हुई हैं उसे देखे बिना आप खुद को रोक नहीं सकते.


शहर के जगदीश चौक इलाके में देसी और विदेशी सैलानी पारंपरिक ढंग से एक दूसरे के साथ होली खेलते नजर आए. इस दौरान कोई सेल्फी लेता नजर आया तो किसी ने ढोल की थाप पर ठुमके लगाए. कुछ गुलाल उड़ाते दिखे. वहीं लोगों रंगो से भरी पिचकारी से एक दूसरे को भिगोने में कोई कसर नहीं छोड़ी. दरअसल ये गजब का उत्साह रंगों की फुहार के साथ फीका नहीं और गाढ़ा हो जाता है. यही तो इस अनोखे त्यौहार की खासियत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details