उदयपुर. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को मेवाड़ के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान उदयपुर के जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय की दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे. कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पीएचडी धारकों को उपाधियां और स्नातक-स्नातकोत्तर परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को उपाधि और स्वर्ण पदक प्रदान करेंगे. इसके आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है.
महाराणा प्रताप की प्रतिमा का करेंगे लोकार्पण : इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह प्रतापनगर परिसर में बने पवेलियन, आधुनिक सुविधाओं से युक्त क्रिकेट मैदान और प्रात: स्मरणीय महाराणा प्रताप की चेतक पर आरूढ़ प्रताप प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के उदयपुर प्रवास के देखते हुए एएसएल, एनएसजी, आईबी, जिला प्रशासन, नगर निगम उपायुक्त और पुलिस विभाग के अधिकारियों ने डबोक एयरपोर्ट से विद्यापीठ परिसर तक काॅरगेट के साथ तैयारियों का जायजा लिया और पाण्डाल एवं अन्य कार्यो को देखने के बाद आवश्यक दिशा निर्देश दिए.