उदयपुर.देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को उदयपुर के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह जर्नादन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के 16वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे. कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. समारोह में राजनाथ सिंह छात्रों को 32 पीएचडी उपाधि और 14 स्वर्ण पदक प्रदान करेंगे.
प्रमुख जांच एजेंसी और अधिकारी पहुंचे : कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने बताया कि दीक्षांत समारोह की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है. शुक्रवार को दिल्ली एसईपी के सुरेश कुमार कुंगा, सीपीटी डीवीईएसपी कुशाल चौर्डिया, यूपी पुलिस के एसपीटी विनोद कुमार सिंह राठौड़, डॉ. युवराज सिंह राठौड की टीम ने समारोह स्थल का मुआयना करके सुरक्षा संबंधी सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. दीक्षांत समारोह की पूर्व तैयारियों के तहत पूर्वाभ्यास किया गया. सभी प्रतिभागियों को समारोह प्रोटोकॉल एवं कोरोना संबंधी सभी आवश्यक दिशानिर्देश प्रदान किए गए हैं.
पढ़ें. मेवाड़ की धरती पर आ रहे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, इस कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
राजनाथ सिंह का किया जाएगा स्वागत : प्रो. सारंगदेवोत ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली से विशेष विमान से सुबह 10:20 मिनट पर डबोक एयरपोर्ट पर उतरेंगे. यहां से सड़क मार्ग से विद्यापीठ पहुंचेंगे. इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. दीक्षांत समारोह से पूर्व संस्थापक मनीषी पंडित जनार्दन राय नागर की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद एनसीसी के कैडेटस की ओर से रक्षामंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया जाएगा.
प्रो. सारंगदेवोत ने बताया कि दो करोड़ रुपए की लागत से तैयार पवेलियन, क्रिकेट स्टेडियम और प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप की चेतक आरूढ़ प्रतिमा का लोकार्पण राजनाथ सिंह की ओर से किया जाएगा. प्रतिमा के चारों तरफ रंग बिरंगी लाइटों के साथ फव्वारे लगाए गए है. कोलकाता के कारीगरों ने एक माह में मूर्ति तैयार की हैं. चारों तरफ प्रताप के इतिहास को दर्शाया गया है. पूर्व में सूर्य को लगाया गया है. प्रो सारंगदेवोत ने बताया कि कार्यक्रम में के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दोपहर 1:55 पर विद्यापीठ से प्रस्थान कर विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
पंडित जर्नादन राय नागर को संस्कृति रत्न सम्मान :प्रो. सारंगदेवोत ने बताया कि दीक्षांत समारोह में कर्नाटक भाजपा उपाध्यक्ष डॉ. तेजस्विनी अनंत कुमार को जनार्दन राय नागर संस्कृति रत्न सम्मान से नवाजा जाएगा. इसके तहत उन्हें रजत पत्र, प्रतीक चिन्ह, उपरणा, पगड़ी, प्रशस्ति पत्र और एक लाख रुपये नकद राशि दी जाएगी. यह सम्मान उन्हे अपने फाउंडेशन के जरिए भारतीय समाज, संस्कृति की उन्नति के लिए विशिष्ट कार्य करने के लिए प्रदान किया जा रहा है.