उदयपुर. शहर से निकट लकड़वास की आबादी बस्ती में बस स्टेंड पर शुक्रवार सुबह एक मगरमच्छ पहुंच गया. उदयसागर के आस-पास खेतों में पानी भरने से मगरमच्छ खेतों के जरिए होता हुआ बस स्टैंड तक पहुंच गया. तिराहे पर एक बड़े मगरमच्छ को देखकर वहां मौजूद लोगों को हांथ-पांव फूल गए.
बता दें कि आस-पास की भीड़ और गाड़ियां देखकर बचने के लिए मगरमच्छ चाय-नाश्ते की दुकान के पास पहुंच गया, तो दुकान पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सूचना पर वन विभाग उड़न दस्ते की टीम मौके पर पहुंची.
बस स्टैंड पर आ पहुंचा मगरमच्छ वहीं, रेस्क्यू टीम ने बताया कि भीड़ के कारण मगरमच्छ पर काबू पाना बहुत मुश्किल हो गया था. बमुश्किल मगरमच्छ के मुंह को फंदे में लिया, ताकि वह किसी पर हमला न कर दें और फिर रस्सी के फंदे में लेकर रेस्क्यू किया गया.
पढ़ें- विश्व पर्यटन दिवस: हनुमानगढ़ में है भारत का सबसे पुराना किला, लेकिन बदहाली के आंसू बहा रहा भटनेर दुर्ग
बता दें कि लकड़वास से रेस्क्यू करने के बाद मगरमच्छ को बाघदड़ा नेचर पार्क में छोड़ा गया है. क्षेत्रवासियों ने बताया कि उदयसागर में काफी मगरमच्छ हैं. अच्छी बारिश से उदयसागर का पानी आस-पास के खेतों में भर गया है. इससे मगरमच्छ खेतों में पहुंच गए हैं और अब खेतों के रास्ते आबादी बस्ती में आ रहे हैं.