उदयपुर. देश-दुनिया में उदयपुर की पहचान बन चुकी जगन्नाथ रथ यात्रा कल गाजे-बाजे के साथ शहर के प्रमुख मार्गों पर निकलेगी. बता दें कि देश की तीसरी सबसे बड़ी रथ यात्रा उदयपुर की जगन्नाथ रथ यात्रा को माना जाता है और कल यानी गुरुवार को उदयपुर में शहर के प्रमुख मार्गों पर भगवान जगन्नाथ रथ में सवार होकर निकलेंगे.
रथ यात्रा संचालक समिति के पदाधिकारियों की मानें तो इस बार रथ यात्रा में चार विभिन्न रथ होंगे. जिनमें एक रथ मंदिर प्रांगण में होगा, जबकि तीन रथों को शहर भ्रमण पर निकाला जाएगा. इसी के साथ अन्य कई वाद्य यंत्रों के साथ झांकियां शहर भर में निकाली जाएंगी. रथ यात्रा संचालक समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि इस बार रथ यात्रा में लगभग 60 से 70 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. वहीं, इस बार रथ यात्रा में अन्य रथों को भी शामिल किया गया है तो साथ ही मुख्य रथ पर 51 किलो चांदी लगाई गई है. जिस पर भगवान जगन्नाथ बैठकर नगर भ्रमण करेंगे.