राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

BTP ने विधानसभा में लहराया था परचम...अब लोकसभा में यहां भाजपा की बढ़ाई चिंता

लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी मेवाड़ संभाग में किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. जिस तरह विधानसभा चुनाव में भाजपा ने मेवाड़ में अपना वर्चस्व कायम रखा उसी तरह लोकसभा चुनाव में एक बार फिर पार्टी अपना दमखम दिखाने को तैयार है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Mar 13, 2019, 11:16 AM IST

उदयपुर. लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी मेवाड़ संभाग में किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. जिस तरह विधानसभा चुनाव में भाजपा ने मेवाड़ में अपना वर्चस्व कायम रखा उसी तरह लोकसभा चुनाव में एक बार फिर पार्टी अपना दमखम दिखाने को तैयार है.

बता दें, इस बार भाजपा की राह में रोड़ा बन कर सामने सिर्फ कांग्रेस ही नहीं बल्कि बीटीपी भी आ गई है, जिसको लेकर भाजपा नेता खासे परेशान है. लोकसभा चुनाव में वागड इलाके में बड़ी चुनौती के रूप में खड़े हुए बीटीपी संगठन को लेकर अब बीजेपी भी सामना करने को तैयार है.

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया के नेतृत्व टीएसपी इलाके से जुड़े बीजेपी नेता और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी लोकसभा चुनाव को लेकर आदिवासी जनता के बीच जाएंगे. यह सभी पदाधिकारी मोदी सरकार के कार्यकाल में हुए विकास कार्यो और उपलब्धियों को बताकर बीजेपी को एक बार फिर मौका देने की बात करेंगे.

उदयपुर में पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में सांसद अर्जुन मीणा, विधायक बाबूलाल खराड़ी, अमृतलाल मीणा सहित कई विधायक और स्थानीय प्रतिनिधियों ने चुनावी रणनीति पर मंथन किया. बैठक में आदिवासी इलाकों के नेताओं ने विकास के दम पर फिर एक बार मोदी सरकार बनवाने का आह्वान किया और बीटीपी को अलोकतांत्रिक संगठन बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details