उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर में आबकारी विभाग की टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई (Big action of Excise Department in Udaipur) करते हुए अवैध शराब से भरे एक कंटेनर को जब्त किया. कंटेनर पंजाब के मोगा से नागौर, भीलवाड़ा, उदयपुर होते हुए गुजरात के सूरत की ओर जा रही थी. वहीं, कंटेनर से अलग-अलग ब्रांड के अवैध अंग्रेजी शराब के कुल 625 कार्टन बरामद (English liquor recovered) किए गए. जिसकी मार्केट वैल्यू 45 लाख से अधिक आंकी जा रही है.
बताया गया कि मुखबिर से मिली सूचना के बाद डबोक के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर एक 6 चक्का कंटेनर की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान बॉडी के आगे वाले हिस्से में विभिन्न ब्रांड के अवैध अंग्रेजी शराबों के कुल 625 कार्टन बरामद किए गए. जिस पर For Sale in Punjab Only लिखा था. वहीं, कंटेनर के पीछे के हिस्से में क्रॉकरी के साथ अन्य परचून के सामान बरामद किए गए. मौके से कंटेनर ड्राइवर नाथा राम पुत्र तगा जी जाट निवासी बेरारी पुलिस थाना बाखासर जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया गया है.