राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मनीष श्रीमाली का वैभव शिखर सम्मेलन में पैनलिस्ट के रूप में हुआ चयन  - vaibhav sikhar summit

वैश्विक भारतीय वैज्ञानिक (वैभव) शिखर सम्मेलन में राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मनीष देव श्रीमाली का चयन हुआ है. इनको कंप्यूटेशनल साइंस एंड कांपलेक्स सिस्टम्स के पैनलिस्ट के रूप में चयनित किया गया है.

अजमेर की खबर राजस्थान की खबर प्रोफेसर मनीष श्रीमाली वैभव शिखर सम्मेलन ajmer news rajasthan news
प्रोफेसर मनीष श्रीमाली ने बढ़ाया मान

By

Published : Sep 17, 2020, 4:29 PM IST

अजमेर.राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मनीष देव श्रीमाली ने अजमेर का मान बढ़ाया है. प्रोफेसर मनीष श्रीमाली का चयन वैश्विक भारतीय वैज्ञानिक (वैभव) शिखर सम्मेलन कंप्यूटेशनल साइंस एंड कांपलेक्स सिस्टम्स के पैनलिस्ट के रूप में किया गया है.

प्रोफेसर मनीष देव श्रीमाली ने बताया कि वैश्विक दृष्टिकोण और अनुभव के साथ दुनिया भर में भारतीय वैज्ञानिक, शोधकर्ता और शिक्षाविद पीएम नरेंद्र मोदी की और से आत्मनिर्भर भारत की पहल में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. वैभव शिखर सम्मेलन की योजना विश्व के शीर्ष विश्वविद्यालयों और अनुसंधान एवं विकास संगठनो में कार्य कर रहे भारतीय प्रवासियों के साथ मिलकर बनाई गई है. जो परिणाम आधारित अनुसंधान और शिक्षा को सक्षम करने वाले कारकों को मजबूत करेंगे. सोचने की प्रक्रिया, अभ्यास तथा स्पष्ट उद्देश्यों के लिए समस्या समाधान हेतु अनुसंधान और विकास की संस्कृति पर विचार विमर्श में सक्षम बनाने के लिए वैश्विक भारतीय वैज्ञानिक वैभव शिखर सम्मेलन, भारत के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा अकादमिक संगठनों की यह एक सहयोगात्मक पहल है.

यह भी पढ़ें:बेरोजगार दिवस के रूप में यूथ कांग्रेस मना रही PM मोदी का जन्मदिन

प्रोफेसर श्रीमाली ने बताया कि वैभव सम्मेलन की पहल का उद्देश्य उभरती चुनौतियों को हल करने के लिए वैश्विक भारतीय शोधकर्ता की विशेषज्ञता और ज्ञान का लाभ उठाने के लिए व्यापक कार्य योजना तैयार करना है. साथ ही इससे भारतीय प्रवासी निवासी शिक्षाविदों, वैज्ञानिकों एक साथ लाने से संगठन का एक ढांचा भी तैयार होगा. सम्मेलन के माध्यम से शिक्षाविदों और वैज्ञानिकों के बीच सामंजस्य और सहयोग को गहराई से प्रतिबिंबित करना है. इसका लक्ष्य वैश्विक आउटरीच के माध्यम से देश में ज्ञान और नवाचारों का वातावरण बनाना है.

यह भी पढ़ें:अजमेर: विधायक सुरेश टांक ने कृषि मंत्री से की फसल खराबे का मुआवजा दिलाने की मांग

उन्होंने बताया कि सम्मेलन का उद्घाटन 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनियाभर के पंजीकृत शिक्षाविदों और शोधकर्ताओं की उपस्थिति में करेंगे. इसके बाद वेबीनार के माध्यम से 3 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक ऑनलाइन विचार-विमर्श होंगे. 2 नवंबर को समापन सत्र की योजना बनाई गई है. वैभव शिखर सम्मेलन का मूल उद्देश्य भारत में शिक्षा, अनुसंधान और उद्यमशीलता में प्रगति के तंत्र को अपने सामग्र सतत विकास के एक अनिवार्य तत्व के रूप में सामने लाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details