धौलपुर. क्षेत्रीय सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने सोमवार को अपने दौरे पर शहर के सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता रखा. प्रेस वार्ता के दौरान सांसद ने दूसरी बार केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद 100 दिन में किए गए ऐतिहासिक कामों को बताया. नमें तीन तलाक बिल पास कराना, जम्मू कश्मीर से 370 और 5 ए हटाना, इसके अलावा आतंकवाद विरोधी कानून बनाना जैसे काम गिनवाए.
मनोज राजोरिया का प्रेस वार्ता वहीं, बताया कि धौलपुर की करौली-धौलपुर और गंगापुर सिटी रेलवे लाइन का काम बंद पड़ा हुआ है. यह योजना क्षेत्र के लोगों के लिए वर्षों से लंबित पड़ी हुई है.वहीं, 20 सितंबर को आगरा और कोटा मंडल की बैठक आयोजित की जा रही है. बैठक के अंतर्गत नेरोगेज लाइन को ब्रॉडगेज के अंदर कन्वर्ट करने का प्रस्ताव रखा जाएगा. इसके लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव दोबारा भेजा जाएगा. साथ ही रेलवे लाइन को लेकर सांसद ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार से भी सहयोग की उम्मीद की है.
राज्य सरकार पर कानून व्यवस्था चौपट करने का लगाया आरोप
सांसद डॉ.मनोज राजोरिया ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा राजस्थान प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है. अलवर जिले के बहरोड़ थाने में असामाजिक तत्व लॉकअप तोड़कर अपराधी को छुड़ा कर ले गए. इससे साबित होता है कि पुलिस का भय खत्म हो चुका है और कानून व्यवस्था पूरी तरह से टूट चुकी है.साथ ही कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार को जनता की भावना को समझते हुए कानून व्यवस्था कायम करनी चाहिए.
गिनाई राज्य सरकार की कमियां
सांसद ने बताया कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार आने के बाद से ही सड़कों की दुर्दशा हो चुकी है. सड़कें गड्ढों के रूप में तब्दील हो चुकी हैं और नई सड़कों का निर्माण बंद हो गया है. सरकार ने पेयजल के क्षेत्र में अभी तक कोई नई परियोजना चालू नहीं की है. साथ ही कहा कि राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पेयजल के क्षेत्र में राजस्थान के ईस्टन केनाल की 38 हजार करोड़ की योजना बनाकर भारत सरकार को मंजूरी के लिए भेजी थी. लेकिन मौजूदा वक्त की गहलोत सरकार ने इस विषय पर अभी तक कोई काम नहीं किया. इस कारण वह महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट अभी तक अटका हुआ पड़ा है.राजस्थान में बिजली की हालत बेहद खराब और खस्ताहाल बनी हुई है.
सांसद ने चेतावनी देते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में असामाजिक तत्व लूटपाट गुंडागर्दी हावी हो चुकी है. इसके अलावा सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और चिकित्सा की व्यवस्थाएं चौपट हो चुकी है. इन मुद्दों पर राजस्थान की कांग्रेस सरकार को गंभीर होना पड़ेगा, नहीं तो भाजपा सरकार सड़कों पर आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी.
ये पढ़ें: अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने मदरसों के लिए फर्नीचर और कम्प्यूटर का किया वितरण
चंबल बजरी को लेकर सांसद राजोरिया ने कहा कि इसके लिए राजस्थान की गहलोत सरकार को पहल करनी होगी. सरकार इसके लिए रिलीज की पॉलिसी बनाए. लेकिन यह दुर्भाग्य है कि राजस्थान सरकार पुलिस के माध्यम से बजरी परिवहन के धंधे को बढ़ावा दे कर चोरी करा रही है. चोरी के साथ सरकार की नीति सीनाजोरी की बनी हुई है. जिस तरीके से धौलपुर में 2 लोगों की पुलिस ने हत्या की, वह बहुत ही निर्मम एवं दुर्भाग्यपूर्ण है. साथ ही कहा कि इस विषय पर चिंतन की आवश्यकता है. जिन परिवारों को हानि हुई है. उनके लिए सरकार को अच्छा काम करना चाहिए. लिहाजा सरकार को भविष्य में ऐसी बजरी के लिए ऐसी नीति बनानी चाहिए और रिलीज जारी होना चाहिए. जिससे राजस्थान प्रदेश में खनन अवैध व्यवसाय व्यवसाय बन सके.