राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मध्यमक्रम बल्लेबाजी रहा भारत की हार का कारण, अजिंक्य रहाणे थे शानदार ऑप्शन : चेतन चौहान

भारतीय क्रिकेट टीम की वर्ल्डकप सेमीफाइनल में हार पर अपने समय के दिग्गज क्रिकेटर और मौजूदा उत्तर प्रदेश सरकार के खेल मंत्री चेतन चौहान ने कई बातें स्पष्ट की. जहां उन्होंने मध्यक्रम की खराब स्थिति को हार का कारण माना.

मध्यमक्रम की बल्लेबाजी रहा हार का कारण

By

Published : Jul 21, 2019, 11:56 PM IST

जयपुर. भारतीय क्रिकेट टीम की वर्ल्डकप सेमीफाइनल में हार पर अपने समय के दिग्गज क्रिकेटर और मौजूदा उत्तर प्रदेश सरकार के खेल मंत्री चेतन चौहान ने कहा कि शुरू से ही भारतीय टीम का मध्यक्रम कमजोर रहा जो कि हार का कारण भी रहा.

मध्यमक्रम की बल्लेबाजी रहा हार का कारण

चेतन चौहान ने कहा कि अजिंक्य रहाणे एक शानदार बल्लेबाज है और भारतीय टीम के मध्यक्रम को संभाल सकते थे. ऐसे में उनको वर्ल्ड कप टीम में शामिल करना जरूरी था. उन्होंने यह भी कहा कि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में थे और उन्होंने 5 शतक पूरे वर्ल्ड कप के दौरान लगाए. जहां विराट कोहली ने हर मैच में उनका साथ दिया.

लेकिन जब न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच हुआ तो दोनों खिलाड़ी आउट हो गए तो ऐसे में अनुभवी बल्लेबाज की मध्यम क्रम में जरूरत थी. जिसे अजिंक्य रहाणे पूरा कर सकते थे. क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड में पहले भी शानदार पारियां खेली हैं और उन्हें वहां के विकेट का अनुभव है. इसके अलावा उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास पर भी कहां की है धोनी ने इंडियन क्रिकेट को एक अलग मुकाम पर पहुंचाया है और सन्यास का फैसला उन पर छोड़ना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details