टोंक.अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर टोंक के बस स्टेंड का नजारा बदला-बदला सा नजर आया. रोडवेज बसों में महिलाओ को निःशुल्क यात्रा का सरकार का तोहफा मिला. बसों में यात्रा से पहले रोडवेज स्टाफ ने महिलाओं का माला पहनाकर और फूल देकर सम्मान किया. वहीं इस मौके पर महिला यात्रियों के लिए और भी काफी खास इंतजाम किए गए.
बता दें कि, अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदेश भर में गहलोत सरकार ने महिलाओं को रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा करने की सौगात दी है. इसी कड़ी में टोंक के केन्द्रीय बस स्टैंड के रोडवेज कर्मचारियों नें महिला दिवस पर महिलाओं को माला पहनाकर, गुलाब का फूल देकर और महिला दिवस की बधाई देकर महिलाओं का सम्मान किया. साथ ही महिला दिवस पर महिलाओं को रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा को लेकर रोडवेज कर्मचारियों ने अच्छी व्यवस्था की, ताकि किसी भी महिला को परेशानी ना हो.