राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अंतराष्ट्रीय महिला दिवसः टोंक बस स्टैंड पर महिलाओं का माला पहनाकर किया गया सम्मान

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर रोडवेज बसों में महिलाओ को निःशुल्क यात्रा का सरकार का तोहफा मिला. जिसको लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिला.

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस, international women's day, tonk bus stand, टोंक बस स्टेंड
टोंक बस स्टैंड पर महिलाओं को माला पहनाकर किया गया सम्मान

By

Published : Mar 8, 2020, 1:51 PM IST

टोंक.अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर टोंक के बस स्टेंड का नजारा बदला-बदला सा नजर आया. रोडवेज बसों में महिलाओ को निःशुल्क यात्रा का सरकार का तोहफा मिला. बसों में यात्रा से पहले रोडवेज स्टाफ ने महिलाओं का माला पहनाकर और फूल देकर सम्मान किया. वहीं इस मौके पर महिला यात्रियों के लिए और भी काफी खास इंतजाम किए गए.

टोंक बस स्टैंड पर महिलाओं को माला पहनाकर किया गया सम्मान

बता दें कि, अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदेश भर में गहलोत सरकार ने महिलाओं को रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा करने की सौगात दी है. इसी कड़ी में टोंक के केन्द्रीय बस स्टैंड के रोडवेज कर्मचारियों नें महिला दिवस पर महिलाओं को माला पहनाकर, गुलाब का फूल देकर और महिला दिवस की बधाई देकर महिलाओं का सम्मान किया. साथ ही महिला दिवस पर महिलाओं को रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा को लेकर रोडवेज कर्मचारियों ने अच्छी व्यवस्था की, ताकि किसी भी महिला को परेशानी ना हो.

पढ़ें.होली विशेष : ठाकुर जी को भाती है भक्तों की गालियां...

इसको लेकर महिलाओं में काफी उत्साह दिखा. सुबह होते ही महिलाएं रोडवेज बस स्टैंड पहुंची और कोई अपने पीहर जाती नजर आई तो कोई अपने रिश्तेदारों के यहां. रोडवेज में सफर करने वाली महिलाएं काफी खुश भी नजर आई. निःशुल्क यात्रा के साथ सम्मान पाकर महिलाओं ने भी सबका आभार जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details