टोंक.टोंक जिले की प्रमुख धार्मिक नगरी डिग्गी में आज मंगलवार को भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी पत्नी के साथ पंहुचे. उन्होंने मंदिर पहुंचकर कल्याण जी मंदिर में पूजा अर्चना की. इस दौरान टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया भी उपराष्ट्रपति के साथ मौजूद रहे. पूजा अर्चना के बाद उपराष्ट्रपति ने मंदिर के बाहर जाते समय जाट समाज के 4 लोगों के प्रतिनिधिमंडल से भी मुलाकात की. उसके बाद वह हेलीपेड पंहुचे ओर वहां से सीधे कोटा के लिए हवाई मार्ग से रवाना हो गए.
मंगलवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को डिग्गी हेलीपेड पंहुचने पर हेलीपेड पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. हेलीपेड पर ही टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का स्वागत किया. उसके बाद उपराष्ट्रपति का काफिला हेलीपैड से सीधे पंहुचे डिग्गी कल्याण मंदिर पहुंचा. जहां उपराष्ट्रपति ने अपनी पत्नी के साथ डिग्गी कल्याण जी मंदिर में पूजा अर्चना की. फिर मंदिर के बारे में विस्तार से जानकारी ली. मंदिर के पुजारियों ने उपराष्ट्रपति और उनकी पत्नी को दुपट्टा ओढ़ाकर पूजा अर्चना करवाई. लगभग 15 मिनट उपराष्ट्रपति मंदिर प्रांगण में रहे. इस दौरान टोंक सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, मालपुरा विधायक कन्हैया लाल, टोंक के पूर्व विधायक अजित सिंह मेहता भी मंदिर में उपराष्ट्रपति के साथ मौजूद रहे.