राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोंक : हथियारों के दम पर बुजुर्ग दंपति से लूट, 60 हजार नगदी और 40 तोला सोना लेकर नकाबपोश फरार

टोंक जिले के लांबा हरिसिंह गांव में हथियारों के दम पर नकाबपोश लुटेरों ने घर में मौजूद वृद्ध दंपति के हाथ-पैर बांधकर लूट की वारदात को अंजाम दिया और घर से करीब 60 हजार की नकदी के साथ 40 तोला सोने के जेवरात लूट कर फरार हो गए.

robbery with Old couple in Tonk, टोंक में वृद्ध दंपति से लूट
हथियारों के दम पर वृद्ध दंपत्ति से लूट

By

Published : Feb 14, 2020, 6:04 PM IST

टोंक.उपखंड़ के लांबा हरिसिंह कस्बें में वृद्ध दंपति को बंदूक सहित अन्य हथियारों की नोक पर बंधक बनाकर डकैती का मामला सामने आया है. करीब 5-6 हथियारबंद बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों ने यहां करीब 40 तोले के सोने-चांदी के आभूषण सहित 60 हजार की नकदी पर हाथ साफ किया है. सूचना पर मौके पर पहुंची, लांबाहरिसिंह थाना पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. जिसके बाद मौके पर FSL की टीम को भी बुलाया गया है.

हथियारों के दम पर वृद्ध दंपत्ति से लूट

पीड़ित रतनलाल अग्रवाल ने बताया कि बीती रात करीब 8 बजे अपने घर में टीवी देख रहे थे. इसी दौरान करीब पांच-छह हथियारबंद बदमाश घर के अंदर घुसे और उनके साथ मारपीट कर उन्हें बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया. जिसके बाद बदमाशों ने अलमारियों को खंगाल करीब 40 तोला सोना और नगदी चुरा कर फरार हो गए. घटना का पता उस समय चला जब उनका पुत्र श्याम सुंदर अग्रवाल घर पहुंचा. इस दौरान श्याम सुंदर अग्रवाल ने अपने माता-पिता को कमरे में बंद पाया. जहां पिता रतन अग्रवाल और माता माया अग्रवाल ने आपबीती सुनाई. जिसके बाद पीड़ित की सूचना पर मौके पर पहुंची लांबाहरिसिंह थाना पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया.

पढ़ें- बाड़मेर: पुलिस की गिरफ्त में चोर, एक साथ दो घरों को बनाया था निशाना

घटना की जानकारी पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरधन लाल सौंकरियां, पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड़ भी मौके पहुंचे जहां उन्होंने से संबंधित जानकारियां जुटाई. ग्रामीणों कहना है कि छोटे से कस्बें में चोरी की वारदात आम बात रही है, लेकिन डकैती की वारदात ने हर एक को दहशत में ला दिया है. कस्बेवासियों ने लांबाहरिसिंह थाना पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालियां निशान लगाए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details