राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोंक : भीषण गर्मी में बिजली कटौती से लोगों का हाल बेहाल, विभाग पर लापरवाही का आरोप

गर्मी के दिनों में बिजली कटौती नई बात नहीं है. उपभोक्ताओं द्वारा आमतौर पर बिजली का उपयोग ज्यादा किया जाता है, लेकिन पिछले कई महीनों से टोंक के विद्युत उपभोक्ता बिजली की ट्रिपिंग से लगातार परेशान हो रहे हैं.

बिजली कटौती बनी परेशानी, गर्मी में परेशान लोग

By

Published : May 21, 2019, 11:22 PM IST

टोंक. जिले में पहले ही लोग पेयजल और भीषण गर्मी से परेशान हैं. उस पर बार-बार हो रही अघोषित बिजली कटौती ने गर्मी में लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. वहीं अधिकारी इस मामले में कुछ बोलने से कतरा रहे हैं. इन दिनों अघोषित बिजली की बार-बार कटौती होने से दुकानदार भी काफी परेशान नजर आ रहे है. कई दिनों से शहर में रोजाना बिजली की कटौती की जा रही है. लेकिन जिला मुख्यालय पर जनता की सुनने वाला कोई भी नजर नहीं आता है. अधिकारी भी मीडिया के कैमरे के सामने आने से बचते नजर आए.

बिजली कटौती बनी परेशानी, गर्मी में परेशान लोग

लोगों का आरोप है कि रोजाना ही शहर में बिजली की अघोषित कटौती की जा रही है. वहीं इन दिनों रोजाना बिजली विभाग की लापरवाही के कारण बिजली की कटौती हो रही है. वहीं जब विभाग से इस मामले पर पूछा जाता है तो अधिकारी कैमरे के सामने आने से बचते नजर आते हैं. भले ही यहां के विधायक राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट हैं. लेकिन यहां पर जनता की सुनने वाला कोई भी नहीं है. आए दिन शहर में बिजली की कटौती की जा रही है. आमजन काफी परेशान सा नजर आता है. वहीं एक और भीषण गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है तो दूसरी तरफ बिजली विभाग आए दिन शहर में अघोषित बिजली कटौती कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details