राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोंक में अब तक 59 कोरोना पॉजिटिव, लोगों को भेजा जा रहा क्वॉरेंटाइन सेंटर

टोंक में अब तक 58 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके है. ऐसे में दिन-प्रतिदिन हालात अब बदतर हो रही है. ऐसे में सबसे बड़ी चुनौती है कि संक्रमण को रोका जाए, और यही कारण है कि अब संक्रमित एरिया से लोगों को प्रशासन क्वॉरेंटाइन सेंटरों में शिफ्ट कर रहा है.

टोंक में 59 कोरोना पॉजिटिव, 59 Corona positive in Tonk
टोंक में लोगों को भेजा जा रहा क्वारंटाइन सेंटर

By

Published : Apr 13, 2020, 9:17 PM IST

टोंक. जिले में 59 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए है. वहीं एक पॉजिटव की मौत भी हुई है. ऐसे में टोंक के बम्बोर दरवाजे के अंदर लुहारों के मोहल्ले और देशवाली मोहल्ले के लोगों को पिछले दो दिनों से क्वॉरेंटाइन सेंटरों में भेजे जाने का सिलसिला जारी है. ऐसे में सोमवार को एक बार फिर से इन क्षेत्रों से 120 लोगों को शहर में संचालित क्वॉरेंटाइन सेंटरों में बसों में बैठाकर भेजा गया है.

शहर से अब तक 854 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रखा गया है और इसके लिए शहर के टोंक कॉलेज, पन्नाधाय छात्रावास, देवनारायण छात्रावास, अग्रवाल धर्मशाला सहित जिले में बनाए गए सेंटरों में लोगों को भेजने का सिलसिला जारी है.

पढ़ेंःSPECIAL: योग और प्राणायाम से बढ़ती है रोग प्रतिरोधक क्षमता, Corona से लड़ना भी होगा आसान

अब तक बम्बोर दरवाजा क्षेत्र से सबसे ज्यादा लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. इसी क्षेत्र में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव रोगी भी मिले है. जिले में सोमवार तक कोविड-19 कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों कि संख्या 58 हो गई है.

जिला कलेक्टर के.के. शर्मा ने बताया कि कुल सैंपल 1246 में से 58 पॉजिटिव, 565 नेगेटिव और 623 का रिजल्ट प्रतिक्षा में है. क्वॉरेंटाइन सेन्टर में 734 व्यक्तियों को रखा गया है. जिला कलेक्टर के.के. शर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान यह जानकारी दी. जिला कलेक्टर ने बताया कि टोंक शहर में आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति सुव्यवस्थित है.

किराना सामान, फल, सब्जी, दूध, दवा की आपूर्ति डोर टू डोर की जा रही है. उन्होंने बताया कि टोंक शहर में 236 सर्वे टीम रविवार तक ने 53 हजार 570 घरों के 3 लाख 25 हजार 191 लोगों का सर्वे किया है. बफर जोन के 53 हजार 753 परिवारों के 3 लाख 22 हजार 496 लोगों का सर्वे किया गया है. इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र के 5 लाख 19 हजार 8 परिवारों के 26 लाख 10 हजार 687 लोगों का सर्वे किया है.

पढ़ेंःजयपुर के बाद जोधपुर में भी पुलिसकर्मी Corona Positive, आंकड़ा पहुंचा 55

कलेक्टर ने बताया कि जिले में कुल 27 हजार 266 व्यक्ति होम आइसोलेशन में है. जिसमें से 20 हजार 172 व्यक्तियों की मेडिकल विभाग की एडवाइजरी के अनुसार 14 दिन की आइसोलेशन अवधि पूर्ण हो चुकी है. अभी भी 7 हजार 94 व्यक्ति होम आइसोलेशन में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details