टोंक.राजस्थान मेंटोंक शहर के शार्गिद पेशा मोहल्ले में बुधवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जिला पुलिस को साथ लेकर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की. यह कार्रवाई सुबह 5 बजे से 8.30 बजे तक चली. साथ ही बताया गया कि जिस मकान में छापेमारी की गई, उसमें रहने वाले एक युवक को करीब एक महीने पहले ATS ने पूछताछ के लिए उठाया था. हालांकि, पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया था.
वहीं, बुधवार को एक बार फिर उसी युवक के घर पर एनआईए ने छापेमारी की. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि ये कार्रवाई संभवत: पीएफआई से जुड़े होने की आशंका के बीच युवक से पूछताछ करने और जानकारी जुटाने के लिए की गई. अब देखने वाली बात यह होगी कि इस कार्रवाई में क्या खुलासे होते हैं. असल में टोंक को संवेदनशील जिला मना जाता है. ऊपर से सिर पर विधानसभा चुनाव है. ऐसे में अब इस कार्रवाई को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार भी एकदम से गर्म हो गया है. वहीं, करीब साढ़े तीन घंटे तक चली कार्रवाई के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम जिले से रवाना हो गई.