राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मंत्री परसादी लाल का गहलोत गुणगान, बोले- आपकी बदौलत सरकार बची, वरना हमारी हालत 2 कौड़ी की हो जाती

टोंक में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे सीएम (Parsadi Lal Meena praises Gehlot) अशोक गहलोत की मौजूदगी में चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने जमकर कसीदे पढ़े. उन्होंने यहां तक कह दिया कि आपकी बदौलत सरकार बची है, वरना हमारी हालत दो कौड़ी की हो जाती.

मंत्री परसादी लाल का गहलोत गुणगान
मंत्री परसादी लाल का गहलोत गुणगान

By

Published : Sep 13, 2022, 10:57 PM IST

Updated : Sep 14, 2022, 12:37 AM IST

टोंक. जिले में आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में सीएम अशोक गहलोत (Parsadi Lal Meena praises Gehlot) ने मंगलवार को भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. वहीं इस कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने सीएम गहलोत का गुणगान करते हुए यहां तक कह दिया कि आपकी बदौलत राजस्थान में सरकार बची है, वरना हमारी हालत दो कौड़ी की हो जाती.

कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा मंत्री ने सीएम गहलोत की तारीफ करते हुए कहा कि आप सूर्यनगरी के लाल हो और आपने (Minister Parsadi Lal called Gehlot magician) राजस्थान में स्वर्ण युग ला दिया है. आप वाकई जादूगर हो. आपकी ही बदौलत राजस्थान में सरकार बची है वरना हमारी हालत दो कौड़ी की हो जाती. उन्होंने कहा कि हम विधायकों का पूरा विश्वास अशोक गहलोत के साथ है. सरकार बचाने की जादूगरी आपने की है, आप जैसा हमने पहले कभी नही देखा. उन्होंने कहा कि अगली बार फिर सरकार बनेगी, इसे कोई ताकत नहीं रोक सकती है.

मंत्री परसादी लाल का गहलोत गुणगान

पढ़ेंः पायलट खेमे के एक और MLA ने की गहलोत की खुलकर तारीफ, पीआर मीणा बोले- ऐसा बजट मैंने जीवन में पहली बार देखा

गहलोत ने केंद्र सरकार पर साधा निशानाः इस कार्यक्रम के दौरान सीएम गहलोत केंद्र सरकार (CM Gehlot Targets Center Govt) पर हमला बोलते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. गहलोत ने ईआरसीपी पर पत्रकारों से कहा कि हम तो अपना काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मोदी अपना वादा भूल चुके हैं. इसके लिए राजस्थान के 25 सांसदों को जाकर खड़ा हो जाना चाहिए. उन्होंने राजस्थान की सड़कों को लेकर गुजरात पर तंज कसते हुए कहा कि पहले राजस्थान की सड़कें खराब थी ऐसे में गुजरात से आते समय नींद खुलते ही पता चल जाता था. अब गुजरात जाते समय नींद खुलते ही पता चल जाता है कि हम गुजरात में आ चुके हैं. यह बात गुजरात के लोग भी कहते हैं.

Last Updated : Sep 14, 2022, 12:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details