राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोंक: महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर गांधी पार्क में कार्यक्रम का आयोजन - जिला मुख्यालय के गांधी पार्क

देशभर में महात्मा गांधी का 72वां शहादत दिवस मनाया जा रहा है. अलग-अलग जगहों पर लोगों ने महात्मा गांधी को याद कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया. इसी कड़ी में टोंक जिला मुख्यालय पर भी कांग्रेस कार्यकर्ता, जिला प्रशासन और शहर वासियों ने गांधी की प्रतिमा पर माला पहनाकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया. साथ ही गांधी के प्रिय भजन गाए और दो मिनट का मौन रखा.

टोंक की खबर, death anniversary of gandhi
गांधी की प्रतिमा पर माला पहनाकर श्रद्वासुमन अर्पित करते लोग

By

Published : Jan 30, 2020, 5:43 PM IST

टोंक. जिला मुख्यालय के गांधी पार्क में गांधी की प्रतिमा पर माला पहनाकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. साथ ही कई कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता, जिला प्रशासन अधिकारी सहित बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे.

पढ़ें:टोंकः ABVP कार्यकर्ताओं में राहुल गांधी की युवा आक्रोश रैली को लेकर दिखा गुस्सा

कार्यक्रम में गांधी के प्रिय भजन गाए गए और दो मिनट का मौन रखा गया. बता दें कि आज ही के दिन यानी 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी. ये घटना उस दौरान हुआ जब गांधी हमेशा की तरह प्रार्थना सभा में हिस्सा लेने जा रहे थे. तब से लेकर अबतक इस दिन को गांधी के शहादत दिवस के रुप में मनाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details