राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अवैध बजरी खनन में सामने आई पुलिस की मिलीभगत....1.46 लाख की रिश्वत के साथ पकड़ी गया कॉन्सटेबल - tonk

टोंक में बनास पर नदी अवैध खनन से जुडे़ एक मामले में एसीबी ने एक कॉन्स्टेबल को 1 लाख 46 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए दबोचा. साथ ही दो और आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. वहीं इस मामले में पीपलू थानाधिकारी फरार हो गए हैं.

1 लाख 46 हजार की राशि के साथ पकड़ा गया कॉन्स्टेबल

By

Published : May 17, 2019, 1:29 PM IST

टोंक.राजस्थान में बजरी पर सुप्रीम कोर्ट की रोक लगा रखी है. लेकिन बनास नदी की बजरी पुलिस वालों के लिए सोना उगल रही है. शिकायत मिलने पर एसीबी ने कार्रवाई कर पुलिस कॉन्स्टेबल 1 लाख 46 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिराफ्तार किया. वहीं टोंक में बनास नदी की बजरी का काला कारोबार पुलिस की मिलीभगत से परवान पर है.

1 लाख 46 हजार की राशि के साथ पकड़ा गया कॉन्स्टेबल

एसीबी को इस संबंध में शिकायत मिल रही थी. इसलिए एसीबी ने रात के अंधेरे में जाल बिछाया.जिसमें एसीबी ने एक कॉन्स्टेबल सहित दो और लोगों के गिराफ्तार कर लिया. वहीं मामले में लिप्त पीपलू थानां अधिकारी विजेंदर गिल अपने क्वार्टर से फरार हो गया. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से से एसीबी पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details