राजस्थान

rajasthan

By

Published : May 30, 2023, 7:01 PM IST

ETV Bharat / state

भाजपा सांसद ने पायलट का मजाक बनते हुए बांधे अशोक गहलोत की तारीफों के पुल

भाजपा सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने सचिन पायलट पर निशाना साधा है. हालांकि इस दौरान वे अशोक गहलोत की जबरदस्त तारीफ कर बैठे.

BJP MP Sukhbir Singh Jaunapuria praised CM Gehlot while targeting Sachin Pilot
भाजपा सांसद ने सचिन पायलट का मजाक बनते हुए बांधे अशोक गहलोत की तारीफों के पुल

टोंक. सचिन पायलट 31 मई को टोंक दौरे पर रहेंगे. उनके दौरे से पहले ही बीजेपी सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने पायलट को निशाने पर लेते हुए पायलट का मजाक उड़ाया है. वहीं अशोक गहलोत की तारीफों के पुल बांधते हुए गहलोत को कांग्रेस का सबसे प्रभावशाली नेता बताया है.

उन्होंने कहा कि गहलोत की बात टालने का साहस गांधी परिवार में भी नहीं है. पायलट क्या चीज हैं. जौनपुरिया ने सवालों के जवाब में कहा कि सचिन पायलट को जो भी करना है, अपना भविष्य देखकर करना चाहिए. न कि अशोक गहलोत के आगे घुटने टेकने चाहिए. क्योंकि अगर सचिन पायलट आगे की राह देखते, तो उनकी गाड़ी में न सिर्फ कांग्रेस के जीतने वाले एमएलए होते बल्कि भाजपा के भी पांच एमएलए बैठे होते.

पढ़ेंःसचिन पायलट का पद आलाकमान तय करेगा, बोले गहलोत- हम अगर मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो जरूर जीतेंगे

राजस्थान में टिकिट देने का पावर कांग्रेस में अशोक गहलोत के पास ही रहेगा न कि पायलट के पास. गहलोत दमदार हैं. कांग्रेस में दोनों नेताओं के मिलने से ताकत बढ़ने के सवाल पर जौनपुरिया बोले कि दोनों जैसे मिल रहे हैं. पब्लिक सब जानती है. गुर्जर समाज के पायलट को समर्थन पर जौनपुरिया बोले कि गुर्जर समाज के साथ धोखा हुआ है. सचिन पायलट तो यह तक नहीं कह पाए कि गुर्जर समाज ने भाजपा को छोड़ कर कांग्रेस को पायलट के नाम पर वोट दिए. पर समाज के साथ धोखा हुआ है. भाजपा सांसद इससे पहले भी सचिन पायलट पर पर हमले करते रहे हैं. जौनपुरिया बोले गुर्जर समाज चाहता कि पायलट मुख्यमंत्री बनें, पायलट भी यही चाहते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details