राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एटीएम का क्लोन तैयार कर ठगी करने वाली हरियाणा की गैंग के 3 शातिर बदमाश गिरफ्तार, हो सकते हैं कई खुलासे

ठगी करने वाले गैंग के पकड़े गए आरोपियों ने राजस्थान समेत कई राज्यों में वारदातें कबूल की हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ के बाद कई खुलासे कर सकती है.

पुलिस की गिरफ्त में गिरोह के सदस्य

By

Published : May 21, 2019, 9:09 PM IST

टोंक.बढ़ती आपराधिक वारदातों से परेशान टोंक पुलिस ने जब शिकंजा कसने के लिए टीमों का गठन किया तो उसके निशाने पर आ गई एटीम के क्लोन बनाकर ठगी की वारदातों को अंजाम देने वाली हरियाणा की शातिर गैंग. टोंक पुलिस ने इस गिरोह के 3 लोगो को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों ने टोंक सहित राजस्थान में कई वारदातें कबूली हैं.

VIDEO : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एटीएम क्लोन गैंग का पर्दाफाश

टोंक पुलिस की साइबर सेल के लिए एटीएम बदलकर और उसका क्लोन बनाकर ठगी की वारदातों से पर्दा उठाना जरूरी हो गया था. हाल ही में जिले के देवली में एक बुजुर्ग के साथ हई ठगी की वारदात और उसके तरीके से पुलिस की नीद उड़ गई थी. वारदात के नए तरीकों को ध्यान में रखकर पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो हरियाणा की गैंग के टोंक में सक्रिय होने का पता चला. ऐसे में पुलिस सक्रिय हो गई और पूरी गैंग को दबोचने का एक्शन प्लान तैयार किया. आखिरकार टोंक पुलिस ने हरियाणा के रहने वाले तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली.

पकड़े गए तीनों आरोपी बड़े ही शातिर तरीके से एटीएम में जाकर एटीएम से पैसा निकालते समय मोबाइल से ग्राहक के एटीएम का वीडियो बनाकर एटीएम नंबर और पासवर्ड चुरा लेते थे. वीडियो को देख बाद एटीएम का क्लोन तैयार कर अन्य राज्यों में जाकर पैसे निकलते थे. जब एटीएम की लिमिट पूरी हो जाती है तो अन्य खातों में राशि का ट्रांसफर कर एटीएम से राशि निकाल लेते. ये अपराधी एटीएम पर अनजान व्यक्तियों को निशाना बनाते और मदद के बहाने एटीएम बदल लेते.

पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी विभिन्न राज्यों में एटीएम क्लोन तैयार करने की वारदातों को अंजाम देने के लिए महंगी लग्जरी गाड़ी व हवाई यात्रा का उपयोग भी करते हैं. हालांकि आरोपी अब टोंक पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. आरोपियों से राजस्थान समेत कई राज्यों में की गई एटीएम क्लोन बदलने की कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है. आरोपियों को पकड़ने में साइबर सेल के हैड कांस्टेबल प्रेम चंद गुर्जर व उनकी टीम का विशेष योगदान रहा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details