टोंक. जिले के एक युवक को CDS जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत को लेकर सोशल मीडिया पर गलत टिप्पणी (indecent remarks on Bipin Rawat in Tonk) करना भारी पड़ गया. आरोपी युवक को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार (accused youth arrested in tonk) कर लिया है. देश के पहले चीफ डिफेंस ऑफ स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत की शहादत पर सोशल मीडिया पर अशोभनीय टिप्पणी करने के बाद मामला पुलिस के संज्ञान में आते ही युवक की तलाश शुरू कर दी गई थी.
टोंक एसपी ओम प्रकाश ने बताया कि कोतवाली थाना अंतर्गत राज टाकीज रोड निवासी जावाद खान पुत्र अब्दुल नक्की खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. युवक पर आरोप है की उसने सोशल मीडिया पर CDS जनरल बिपिन रावत पर आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल किया था. इससे देशवासियों की भावनाएं आहत हुई है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक जावाद खान को गिरफ्तार किया है. मामले में अनुसंधान किया जा रहा है.