राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विश्व कल्याणकारी ट्रस्ट लगातार 2 सालों से चला रहा पौधारोपण अभियान

श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर में विश्व कल्याणकारी ट्रस्ट की ओर से लगातार पौधारोपण किया जा रहा है. जिससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में हरियाली नजर आने लगी है.

रायसिंहनगर में पौधारोपण अभियान, Plantation campaign in Raisinghnagar
रायसिंहनगर में पौधारोपण अभियान

By

Published : Jun 5, 2021, 1:42 PM IST

रायसिंहनगर (श्रीगंगानगर). प्रकृति की देखभाल हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है. ऐसे में क्षेत्र के विश्व कल्याणकारी ट्रस्ट लगातार अपनी यह जिम्मेदारी निभा रहे है. विश्व कल्याणकारी ट्रस्ट की ओर से लगातार दो साल से पौधारोपण को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. ट्रस्ट की ओर से अब तक शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में हजारों पेड़-पौधे लगाए जा चुके हैं. जिसमें नीम, बबूल, तुलसी, पीपल और अन्य पेड़ पौधे है.

रायसिंहनगर में पौधारोपण अभियान

पौधारोपण की इस मुहिम से ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में हरियाली नजर आने लगी है. लगातार प्रकृति आमजन में ईश्वरीय वरदान की तरह नजर आती है. जहां आम व्यक्ति को ऑक्सीजन इन पेड़ पौधों से ही मिलती है. विश्व कल्याणकारी ट्रस्ट अध्यक्ष मनीष मोहन कौशल ने बताया कि लगातार कार्यकर्ताओं के सहायता से पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है. पीएस नहर के पास लगातार पौधारोपण किया जा रहा है, जो पौधे अब विकसित हो चुके हैं. साथ ही अन्य जगह पर भी लगातार पौधारोपण पर बल दिया जा रहा है.

पढ़ें-राजस्थान में 7 जून से शुरू होंगे स्कूल, 50 फीसदी शिक्षक और कार्मिक आएंगे स्कूल

विश्व कल्याणकारी ट्रस्ट की ओर से इस बार पीपल के पेड़ लगाने पर जोर दिया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पीपल के पौधों में ऑक्सीजन की अधिक मात्रा रहती है. प्रकृति से छेड़छाड़ को लेकर लगातार ग्रामीण क्षेत्र में पेड़ों की कटाई के मामले भी सामने आते रहते हैं. लेकिन विश्व कल्याणकारी ट्रस्ट की यह मुहिम काफी रंग ला रही है. जिसके चलते यह पौधारोपण अभियान सफल होता नजर आ रहा है. आगामी दिनों में ट्रस्ट मानसून को देखते हुए पीपल, तुलसी, नीम के पौधे लगाने का कार्य जोरों से किया जाएगा. ट्रस्ट अध्यक्ष मनीष कौशल ने बताया कि इस बार 21,000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसके लिए नर्सरी तैयार की जा रही है. जिसमें पौधों को तैयार कर 21 हजार पौधे ग्रामीण क्षेत्र में शहरी क्षेत्र में वितरण किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details