रायसिंहनगर (श्रीगंगानगर). प्रकृति की देखभाल हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है. ऐसे में क्षेत्र के विश्व कल्याणकारी ट्रस्ट लगातार अपनी यह जिम्मेदारी निभा रहे है. विश्व कल्याणकारी ट्रस्ट की ओर से लगातार दो साल से पौधारोपण को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. ट्रस्ट की ओर से अब तक शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में हजारों पेड़-पौधे लगाए जा चुके हैं. जिसमें नीम, बबूल, तुलसी, पीपल और अन्य पेड़ पौधे है.
पौधारोपण की इस मुहिम से ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में हरियाली नजर आने लगी है. लगातार प्रकृति आमजन में ईश्वरीय वरदान की तरह नजर आती है. जहां आम व्यक्ति को ऑक्सीजन इन पेड़ पौधों से ही मिलती है. विश्व कल्याणकारी ट्रस्ट अध्यक्ष मनीष मोहन कौशल ने बताया कि लगातार कार्यकर्ताओं के सहायता से पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है. पीएस नहर के पास लगातार पौधारोपण किया जा रहा है, जो पौधे अब विकसित हो चुके हैं. साथ ही अन्य जगह पर भी लगातार पौधारोपण पर बल दिया जा रहा है.