राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर : आक्रोशित ग्रामीणों का भारतमाला सड़क को लेकर प्रदर्शन, निर्माण कार्य रुकवाया - Bharatmala road construction in Sriganganagar

श्रीगंगानगर में आक्रोशित ग्रामीणों ने भारतमाला सड़क निर्माण कार्य को रुकवा दिया. ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार ने निर्माण के दौरान गांव जानेवाली सड़कों को अवरुद्ध कर दिया है, जिससे उनको भारी परेशानी हो रही है.

श्रीगंगानगर न्यूज, Bharatmala road construction
भारतमाला सड़क निर्माण को लेकर विरोध

By

Published : Aug 25, 2020, 12:19 PM IST

श्रीगंगानगर. घड़साना क्षेत्र में भारतमाला सड़क निर्माण के दौरान गांव जानेवाली सड़कों को अवरुद्ध करने पर ग्रामीणों ने विरोधस्वरूप निर्माण कार्य रुकवा दिया. प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर समझाइश करने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण नहीं माने. ग्रामीणों का कहना है कि रास्ते बंद होने से उन्हें दूसरे रास्ते से कई किमी घूमकर गांव पहुंचना पड़ता है.

भारतमाला सड़क निर्माण को लेकर विरोध

ग्रामीणों का आरोप है कि भारतमाला ठेकेदार ने 3 जीडी, 7 जीडी सहित दर्जनभर ढाणियों की तरफ जो रास्ता जा रहा है, उसको निर्माण के दौरान अवरुध कर दिया है. रास्ते को अवरुद्ध करने पर ग्रामीणों ने भारतमाला का निर्माण रुकवा दिया. ग्रामीणों ने बताया कि 2 महीने पूर्व भी अवरुध रास्ते को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया था. उधर, ग्रामीणों के हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों से वार्ता कर समझाइश करने की कोशिश की.

यह भी पढ़ें.श्रीगंगानगर: नेतेवला में सरकारी भूमि पर DTO ऑफिस खोलने की मांग

सरपंच पति अब्दुल करीम ने बताया कि ग्रामीणों का प्रशासन से कोई विवाद नहीं है. विवाद भारतमाला सड़क के ठेकेदार से है, जिन्होंने निर्माण के दौरान चक 3 जीडी, 7 जीडी और अन्य ढाणियों की तरफ जा रहे रास्तों को अवरुध कर रखा है. जीडी पुल के सामने भारतमाला सड़क की दीवार निकालकर रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया है, जिससे हर समय दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है.

यह भी पढ़ें.श्रीगंगानगर: बीकानेर संभाग के व्यापारियों का सम्मेलन

आक्रोशित ग्रामीणों ने रास्ता रोककर अपना आक्रोश प्रकट किया तो भारतमाला निर्माण प्रोजेक्ट को देख रहे कंपनी के ठेकेदार भी मौके पर पहुंच कर आक्रोशीत ग्रामीणों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण नहीं माने.

उनका आरोप है कि पिछले लंबे समय से कई गांवों को जाने वाली सड़कों को अवरुद्ध किया गया है. जिसके चलते ग्रामीण कई किलोमीटर दूर दूसरे रास्तों से घूम कर अपने गांव जाते हैं. ऐसे में उन्होंने साफ संकेत दिया कि जब तक रास्ता नहीं खोला जाता, तब तक ग्रामीण अपना आक्रोश जारी रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details