श्रीगंगानगर.शहर से निकलने वाले कचरे के निस्तारण के लिए नेतेवाला में प्रस्तावित ठोस कचरा प्रबंधन प्लांट के संबंध में राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल बीकानेर के क्षेत्रीय अधिकारी की बुधवार को रखी गई जनसुनवाई में खासा हंगामा हुआ. के.एल.रिसोर्ट सूरतगढ़ रोड पर जनसुनवाई में नेतेवाला के ग्रामीणों ने ठोस कचरा प्रबंधन प्लांट का पुरजोर विरोध किया.
ग्रामीणों ने किया ठोस कचरा प्लांट का विरोध इस दौरान ग्रामीणों के सामने चक 6 जेड में स्थित कचरा प्लांट के निकट रहने वाले ग्रामीण भी बड़ी संख्या में केएल में जनसुनवाई में पहुंच गए. दोनों एक दूसरे से दूर कचरा प्लांट लगाने की मांग पर अड़े रहे. जनसुनवाई का समय निर्धारित था, लेकिन ग्रामीणों ने इससे पहले ही हंगामा किया तो जनसुनवाई में देरी हुई.
पढ़ें-उदयपुर में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई, दो गिफ्तार, एक फरार
कचरा प्लांट के विरोध में पूर्व सरपंच सुरेंद्र पारीक, सुरेंद्र गोदारा, विनोद ताखर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी प्रेम लाल रेगर और अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरविंद जाखड़ के समक्ष आपत्तियां दर्ज करवाई. बता दें कि 100 से अधिक ग्रामीणों ने लिखित में आपत्तियां दी. करीब 3 घंटे चली जनसुनवाई में लगातार हंगामा होता रहा.
वहीं, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने ठोस कचरा प्रबंधन का काम देख रही एनर्जी कंपनी के प्रतिनिधियों से ग्रामीणों को समझाइश का प्रयास भी किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने. ग्रामीणों की हंगामा के कारण जनसुनवाई बीच में ही बंद करनी पड़ी. इस दौरान सभापति करुणा चांडक, आयुक्त प्रियंका बुडानिया, एक्शन महेश चंद्र गोयल, सहायक अभियंता अमनदीप कौर, कनिष्ठ अभियंता सिद्धार्थ जांदू सहित नगर परिषद के स्टाफ उपस्थित रहे.