राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: दो अलग-अलग हादसों में 1 की मौत, 5 जख्मी

श्रीगंगानगर में सूरतगढ़-बीकानेर हाईवे पर दो अलग-अलग हादसों में एक बाइक सवार की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए. 3 गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद श्रीगंगानगर रेफर कर दिया गया है.

sriganganagar news,  rajasthan news
श्रीगंगानगर में एक्सीडेंट

By

Published : Dec 9, 2020, 10:19 PM IST

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). बुधवार को 2 अलग-अलग हादसों में 1 जने की मौत हो गई और गर्भवती महिला सहित 4 लोग घायल हो गए. घायलों में 3 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद श्रीगंगानगर रेफर कर दिया गया है. दोनों हादसे सूरतगढ़-बीकानेर हाईवे पर हुए हैं.

पढे़ं:बारां जिला कलेक्टर का पीए 1.40 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, कार्मिक विभाग ने कलेक्टर को किया APO

जानकारी के अनुसार पहला हादसा सूरतगढ़-बीकानेर हाईवे पर हुआ, जहां ट्रैक्टर-टॉली की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई. हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक विनोद कुमार (22) करडू गांव का रहने वाला था. घायल को ट्रामा सेंटर लाया गया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की.

पुलिस ने बताया कि करडू गांव के बनवारी (21) जीतराम, विनोद शाम करीब 5 बजे बाइक से सूरतगढ़ से गांव की ओर जा रहे थे. रास्ते में हाईवे पर टिड्‌डी दल कार्यालय के पास तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने ओवरटेक करते हुए बाइक को टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार विनोद की मौके पर ही मौत हो गई और बनवारी गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने मृतक के शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, गुरुवार को परिजनों को पोस्टमार्टम के बाद शव सुपुर्द किया जाएगा. की

अनियंत्रित ट्रोले ने एंबुलेंस को मारी टक्कर...

सूरतगढ़-बीकानेर हाईवे पर पीपेरण गांव के निकट अनियंत्रित ट्रोले ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी. एंबुलेंस में सवार गर्भवती महिला सहित 4 लोग घायल हो गए. घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया. सुखजीवन ने अपनी पत्नी राजदीप कौर को प्रसव के लिए श्रीगंगानगर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया था. जहां से उसे बीकानेर रेफर कर दिया. रास्ते में हाईवे पर पीपेरन के निकट ओवरटेक करते समय ट्रोले ने सामने से आ रही एंबुलेंस के टक्कर मार दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details