राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: मांगों को लेकर भाजपा पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन, गहलोत सरकार पर लगाए आरोप - भाजपा ने सौंपा ज्ञापन

श्रीगंगानगर में सोमवार को विभिन्न मांगों को लेकर भाजपा पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और बड़ी समस्याओं का तुरंत प्रभाव से समाधान करने की मांग की. साथ ही भाजपा नेताओं ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा टैक्स कम करके डीजल-पेट्रोल के भाव पंजाब और हरियाणा के बराबर किया जाए.

BJP submitted memorandum, श्रीगंगानगर न्यूज़
श्रीगंगानगर में भाजपा ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jun 29, 2020, 6:13 PM IST

श्रीगंगानगर.जिले में सोमवार को विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़ के नेतृत्व में भाजपा के पदाधिकारियों ने जिले की बड़ी समस्याओं का तुरंत प्रभाव से समाधान करने की मांग की.

श्रीगंगानगर में भाजपा ने सौंपा ज्ञापन

इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष आत्माराम तरड़ ने कहा कि पंजाब में डीजल पर 16 फीसदी वैट है, जबकि राजस्थान में 28 फीसदी वैट है. इसी तरह पेट्रोल पर पंजाब में 26 फीसदी वैट है, जबकि राजस्थान में 38 फीसदी वैट है. इसके अलावा राजस्थान पेट्रोल पर 1.50 रुपये और डीजल पर 1.75 रुपये प्रतिलीटर रोड सेस है. साथ ही जयपुर की तुलना में श्रीगंगानगर में करीब 3 रुपये प्रति लिटर तेल महंगा मिलता है.

पढ़ें:COVID-19 Update: राजस्थान में Corona के 121 नए केस, कुल आंकड़ा 17,392...अब तक 402 की मौत

भाजपा ने ज्ञापन में कहा है कि कोरोना संक्रमण के चलते आम आदमी परेशानी में है. ऐसे में राज्य सरकार को मार्च से लेकर जून तक के बिल माफ करने चाहिए. वहीं, सरकार द्वारा बढ़ाया गया अस्थाई सेवा शुल्क तुरंत प्रभाव से वापस लिया जाए. साथ ही कहा गया है कि राजस्थान सरकार द्वारा टैक्स कम करके डीजल-पेट्रोल के भाव पंजाब और हरियाणा के बराबर किया जाए.

भाजपा नेताओं ने ज्ञापन के जरिए कहा है कि टैक्स की दरों में भारी अंतर को पड़ोसी राज्यों के सामान कम किया जाए, जिससे आम आदमी को पड़ोसी राज्यों के समान पेट्रोल-डीजल मिल सके. उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में गांवों और शहरों में पेयजल किल्लत की समस्या लगातर बनी हुई है, जिसको दूर किया जाए.

पढ़ें:Special : राजधानी में दौड़ने वाली 200 लो फ्लोर बसों के 700 से ज्यादा स्टॉपेज...क्यू शेल्टर महज 145

इसके अलावा भाजपा नेताओं ने ज्ञापन में कहा जिले में लगातार आ रहे टीड्डी दलों ने किसानों की फसलें चौपट कर दी हैं. ऐसे में प्रभावित किसानों को तत्काल मुआवजा दिलाया जाए. साथ ही किसानों को साल 2019 की खरीफ फसल फसल बीमा का भुगतान तुरंत प्रभाव से करने की मांग की गई है. भाजपा ने श्रमिक कार्ड योजना में आम लोगों का रुका हुआ बकाया भुगतान जल्द से जल्द करने की मांग की है. भाजपा नेताओं ने कोरोना संक्रमण के दौरान जिले में रोकथाम के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइट की खरीद में बड़े स्तर पर घोटाले के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए आक्रोश भी जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details