राजस्थान

rajasthan

By

Published : Nov 24, 2020, 7:55 AM IST

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगरः जिला कलक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर प्रसाद वर्मा और पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने नगर पालिका आम चुनाव 2020 के दौरान नगरपालिका रायसिंगनगर और नगरपालिका अनूगढ़ के मतदानों केन्द्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना गाइड लाइन की पालना सुनिश्चित करवाने हेतु पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया.

Collector inspected polling booths, Shriganganagar News, श्रीगंगानगर समाचार
जिला कलेक्टर ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

श्रीगंगानगर.जिला कलक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर प्रसाद वर्मा और पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने नगर पालिका आम चुनाव 2020 के दौरान नगरपालिका रायसिंगनगर और नगरपालिका अनूगढ़ के मतदानों केन्द्रों का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने रिटर्निंग अधिकारियों को निषपक्ष, स्वतंत्र और भय मुक्त में वातावरण चुनाव करवाने के निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि चुनाव में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों की पूरी पालना की जाए. नगर निकाय चुनाव 2020 के तहत 11 दिसम्बर 2020 को नगरपालिका अनूपगढ के मतदान केन्द्र के मध्य नजर जिला कलक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर प्रसाद वर्मा और पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत द्वारा मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन किया गया. जिला कलक्टर वर्मा द्वारा कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए मतदान दिवस को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग पालना करवाते हुए भारत सरकार और राज्य सरकार की गाइड लाइन की पालना सुनिश्चित करवाने हुते पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया.

यह भी पढ़ेंःयात्रीगण कृपया ध्यान दें! Railway ने कैंसिल की 12 फेस्टिवल Special Train, देखें पूरी लिस्ट

कलेक्टर ने मतदान केन्दों पर पेयजल, विद्युत जैसी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के हेतु भी निर्देशित किया. अनूपगढ़ नगरपालिका चुनाव मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान रिटर्निंग अधिकारी पवन कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश खिंची, रायसिंहनगर उप पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल, सहायक रिटर्निंग अधिकारी नितीशकांत और तहसीलदार तथा थानाधिकारी अनूपगढ़ के सुरेन्द्र कुमार उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details