सूरतगढ़( श्रीगंगानगर). जिले में पुलिस विभाग की ओर से महिलाओं में उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देशय से चलाए जा रहे 'बेखौफ आवाज' अभियान के तहत बुधवार को सूरतगढ़ के गुरुशरण छाबड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सिटी थानाधिकारी रामकुमार लेघा के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
जिसमें स्कूल प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिंह, वार्ड पार्षद बसंत बोहरा, पार्षद श्रीमती भारती जैन, सुखदेव सहित आसपास के वार्ड की महिलाएं, बालिकाएं आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए थानाधिकारी रामकुमार लेघा ने महिलाओं व बालक-बालिकाओं संबंधी अपराधों के बारे में जानकारी दी. साथ ही बताया कि किसी की ओर से घूरना, पीछा करना, फब्तियां कसना भी कानून अपराध है.