राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस ने लॉकडाउन की अवमानना पर दूल्हे को थमाया 'मैं समाज का दुश्मन हूं' का पर्चा

सादुलशहर में लॉकडाउन की पालना नहीं करने पर पुलिस पर्चा थमा फोटो खींच रही है. इसी क्रम में पुलिस ने दूल्हे और अन्य लोगों को रोक लिया और 'मैं समाज का दुश्मन हूं' का पर्चा थमा फोटो खींची. इस दौरान दूल्हे सहित बाराती मुंह छुपाते नजर आए.

सादुलशहर में लॉकडाउन, rajasthan lockdown
लॉकडाउन की अवमानना पर कार्रवाई

By

Published : Mar 26, 2020, 11:29 AM IST

सादुलशहर (श्रीगंगानगर). प्रदेश में लॉकडाउन की पालना नहीं करनावालों से पुलिस सख्ती से निपट रही है. पुलिस बेवजह सड़कों पर घूम रहे वाहन चालकों को रोककर 'मैं समाज का दुश्मन हूं, मैं मास्क नहीं पहनूंगा' लिखा पर्चा थमा कर फोटो खींच रही है. जिससे आम लोगों को घर से बाहर न निकलने की प्रेरणा मिले.

लॉकडाउन की अवमानना पर कार्रवाई

प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान लोग सड़कों पर बेवजह घूमते नजर आ रहे हैं. जिससे प्रशासन सख्ती से निपट रही है. वहीं लालगढ़ जाटान में लापरवाही देखने को मिली. दरअसल, स्थानीय पुलिस ने लालगढ़ जाटान में भगतसिंह तिराहे पर नाकाबंदी कर रखी थी. किसी भी वाहन को बिना प्रशासनिक परमिशन के आने जाने नहीं दिया जा रहा था. इस दौरान हनुमानगढ़ से 2 बारातियों की गाड़ियां आ रही थी. जिसमें 10 से 11 लोग शामिल थे. पुलिस ने दूल्हे और बारातियों को गाड़ी से नीचे उतारा और पूछताछ शुरू की. जिसके बाद दूल्हे ने जवाब दिया की शादी करने की परमिशन एसडीएम से ली गई है. बरातियों के पास किसी भी प्रकार की परमिशन उपलब्ध नहीं थी. पुलिस ने सभी की फोटो खींचना शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें.COVID-19: बिना स्क्रीनिंग के रतनपुर बॉर्डर पर पहुंचे 10 हजार से ज्यादा लोग, प्रशासन के फूले हाथ-पांव

जिससे सभी बाराती अपना मुंह छुपाते दिखाई दिए और महिलाएं भी पुलिस के आगे जाने देने की गुहार लगाती नजर आई. बारातियों ने मिन्नतें कि 2 बजे वरमाला का छोटा सा कार्यक्रम है. वहीं जाने देने की गुहार लगाई तब पुलिस ने बारात को जाने दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details