सादुलशहर (श्रीगंगानगर). प्रदेश में लॉकडाउन की पालना नहीं करनावालों से पुलिस सख्ती से निपट रही है. पुलिस बेवजह सड़कों पर घूम रहे वाहन चालकों को रोककर 'मैं समाज का दुश्मन हूं, मैं मास्क नहीं पहनूंगा' लिखा पर्चा थमा कर फोटो खींच रही है. जिससे आम लोगों को घर से बाहर न निकलने की प्रेरणा मिले.
प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान लोग सड़कों पर बेवजह घूमते नजर आ रहे हैं. जिससे प्रशासन सख्ती से निपट रही है. वहीं लालगढ़ जाटान में लापरवाही देखने को मिली. दरअसल, स्थानीय पुलिस ने लालगढ़ जाटान में भगतसिंह तिराहे पर नाकाबंदी कर रखी थी. किसी भी वाहन को बिना प्रशासनिक परमिशन के आने जाने नहीं दिया जा रहा था. इस दौरान हनुमानगढ़ से 2 बारातियों की गाड़ियां आ रही थी. जिसमें 10 से 11 लोग शामिल थे. पुलिस ने दूल्हे और बारातियों को गाड़ी से नीचे उतारा और पूछताछ शुरू की. जिसके बाद दूल्हे ने जवाब दिया की शादी करने की परमिशन एसडीएम से ली गई है. बरातियों के पास किसी भी प्रकार की परमिशन उपलब्ध नहीं थी. पुलिस ने सभी की फोटो खींचना शुरू कर दिया.