श्रीगंगानगर. जिले के बींझबायला में बिजली की अघोषित कटौती और कम वॉल्टेज से परेशान युवाओं ने तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन किया. लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया और नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. जिस पर नायब तहसीलदार ने बिजली विभाग के जेईएन से बात करके उनकी समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया.
बता दें कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते ग्राम पंचायत बींझबायला और मंडी क्षेत्र में इस भीषण गर्मी के दिनों में अघोषित बिजली कटौती की जा रही है. वहीं वॉल्टेज कम होने की वजह से बिजली के उपकरण खराब हो रहे है. पूरे क्षेत्र में ट्रांसफार्मरों का पॉवर बिजली कनेक्शनों के अनुपात में बहुत कम है. जिसके कारण रोजाना बिजली सप्लाई में दिक्कतें आ रही है. वहीं लोगों को इस भयंकर गर्मी में परेशान होना पड़ रहा है.