राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर की चारों पंचायत समितियों में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न

रायसिंहनगर, पदमपुर, सादुलशहर और श्रीगंगानगर की 114 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए हो रहे चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हुए. पहले 4 घंटों में मतदान की गति तेज रही. धूप निकलने के कारण मतदाताओं ने जोश के साथ अपना सरपंच सुनने के लिए मतदान किया.

panchayat election in Sriganganagar, पंचायत चुनाव 2020
चारों पंचायत समितियों में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न

By

Published : Jan 22, 2020, 7:53 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले की 4 पंचायत समितियों रायसिंहनगर,पदमपुर,सादुलशहर और श्रीगंगानगर की 114 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए हो रहे चुनाव शांतिपूर्ण समप्पन हुए. चारों ही पंचायत समितियों में 70% से अधिक वोटिंग हुई, तो वहीं 5 बजे के बाद मतदान केन्द्रों के भीतर मतदाताओं की लंबी कतारे लगी नजर आ रही थी. धूप निकलने के कारण मतदाताओं ने जोश के साथ अपना सरपंच सुनने के लिए मतदान किया.

चारों पंचायत समितियों में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न

गांव की सरकार चुनने का अधिकार राज्य सरकार की ओर से गांव के मतदाताओं को दिया गया, तो बुधवार को जिले के मतदाताओं ने इस अधिकार का खुले दिल के साथ स्वागत किया. पहले 4 घंटों में मतदान की गति तेज रही. रायसिंहनगर पंचायत समिति की बात करें तो यहां 5 बजे तक 75% से अधिक मतदान हो चुका था. वहीं कुछ-कुछ मतदान केन्द्रो के भीतर अभी भी लंबी लाइन लगी हुई है.

पढ़ें- गुरुवार से जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल, सुरक्षा के लिए पुलिस ने कसी कमर

रायसिंहनगर में कुल 47 ग्राम पंचायतों में हो रहे चुनाव में सबसे ज्यादा मतदान होने की खबर आ रही है. वही यहां 15 संवेदनशील बूथों पर निर्वाचन आयोग की कड़ी नजर रही. निर्वाचन विभाग ने इन बूथों पर विशेष तौर से निगरानी रखते हुए पुलिस का जाब्ता तैनात किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details