श्रीगंगानगर.नगर परिषद के पार्षद पद के लिए शहर के 65 वार्डों में चुनावी मैदान में उतरे 339 प्रत्याशियों में से 191 प्रत्याशी तो अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए. वहीं, वार्ड नंबर 3, 30, 39, 40, 45, 47, 53 और 64 ऐसे वार्ड रहे जहां एक भी प्रत्याशी की जमानत जब्त नहीं हुई.
पार्षद पद के लिए 339 प्रत्याशियों में से 191 प्रत्याशी नहीं बचा पाए अपनी जमानत शहर के वार्ड नंबर 63 में सबसे अधिक 16 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. यहां 15 प्रत्याशी जमानत नहीं बचा पाए. वहीं, कुछ वार्डो में चुनाव ना केवल रोचक रहा बल्कि एक ही परिवार के सदस्य भी जीत कर निकले हैं.
देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष बनवारी बिश्नोई टिकट न मिलने पर वार्ड नंबर 48 से निर्दलीय चुनाव लड़े और हार गए. विश्नोई की पत्नी महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष कमला बिश्नोई वार्ड 55 से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीत गई. बता दें कि कमला तीसरी बार चुनाव जीती है. इसी तरह वार्ड नंबर 15 से कांग्रेस प्रत्याशी हीरालाल गोदारा चुनाव हार गए.
पढ़ेंः पाली: निर्दलीय प्रत्याशियों के भरोसे बोर्ड बनाने का दावा कर रही भाजपा और कांग्रेस
दूसरी ओर वार्ड नंबर 16 से गोदारा की पुत्रवधू निर्दलीय प्रत्याशी मंजू देवी चुनाव हार गई. गोदारा और मंजू देवी एक परिवार के दो प्रत्याशियों से हारे हैं. गोदारा को रोहित बागड़ी और मंजू को रोहित की माता सावित्री बागड़ी ने चुनाव हराया है. वार्ड नंबर 12 से निर्दलीय प्रत्याशी श्रवण कुमार भाटी को 1 वोट ही मिला है.
हालांकि, वार्ड के 5 मतदाता इस प्रत्याशी के प्रस्तावक बने थे. इस प्रत्याशी से नामांकन भरवाने वाले प्रस्तावको ने भी मुंह मोड़ लिया. इसी तरह एक प्रत्याशी को मात्र दो ही वोट मिले. वार्ड नंबर 45 में भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर पुष्पा कुलचानीया निर्दलीय चुनाव जीत गई. पुष्पा के देवर जगदीश कुलचानीया ने वार्ड नंबर 44 से निर्दलीय चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. वहीं, वार्ड नंबर 15 में भाजपा उम्मीदवार अनवर अली को मात्र 34 वोट आए हैं.