श्रीगंगानगर.राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोरोना वायरस के बचाव हेतु पालिका के अधिशाषी अधिकारी लाजपत बिश्नोई के नेतृत्व में पालिका टीम की ओर से आमजन में जागरूकता के संबंध में कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु पालिका की ओर से पालिका क्षेत्र में पुरानी धानमण्डी, तहबाजार, न्यू लाईट सिनेमा रोड, अम्बेडकर सर्किल, कालडा नर्सिंग होम में आमजन को जागरूक किया गया. साथ ही बस स्टैण्ड पर बसों पर यात्रा कर रहे यात्रियों को मास्क पहनने हेतु पाबन्द कर चालान काटे गए.
इसके अलावा उक्त स्थानों पर गठित टीमों की ओर से लगभग 350 मास्क वितरण, 255 पैम्फलेट वितरण किए गए. इसके अलावा बिना मास्क घुमने वालों से जुर्माना/चालान राशि 2200 रु. वसूल किया गया.
पढ़ें:श्रीगंगानगर: समर्थन मूल्य पर एफसीआई 10 लाख क्विंटल गेहूं की करेगा खरीद
वहीं, पालिका के अधिशाषी अधिकारी की ओर से पुरानी धानमण्डी और तहबाजारी में दूकानदारों की तरफ से सड़क पर अतिक्रमण कर रखे गए सामान को हटवाकर जुर्माना 4200 रु. वसूला किया गया. साथ ही मुख्य बाजार में दुकानदारों को मास्क पहनकर सामान विक्रय करने, सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने का आहवान किया गया .
पालिका के सफाई कर्मचारियों की ओर से रैली का आयोजन कर आमजन में जागरूकता और मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का प्रचार प्रसार किया गया. अधिशासी अधिकारी लाजपत राय ने पालिका क्षेत्र के समस्त नागरिकों से यह भी अपील की कि घर से बाहर मास्क लगाकर ही निकले, सोशल डिस्टेसिंग की पालना करे, सैनिटाइजर, साबुन से बार-बार हाथ धोएं.