सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर).जम्मूतवी से बठिंडा जाने के लिए स्पेशल ट्रेन का बुधवार को समारोह पूर्वक जोधपुर तक विस्तार किया गया. इस रेल सेवा का उद्घाटन बुधवार की दोपहर 12 बजे हुआ. सांसद निहालचंद मेघवाल ने हरी झंडी दिखाकर सूरतगढ़ से जोधपुर की ओर ट्रेन को रवाना किया.
यह ट्रेन 16 जनवरी को नियमित तौर पर जम्मू से जोधपुर के बीच संचालित होगी. इसका उद्घाटन गाड़ी संख्या 04726 सूरतगढ़-जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल के तौर पर किया गया. जिसको सूरतगढ़ से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. खास बात यह है कि जम्मूतवी बठिंडा एक्सप्रेस का जोधपुर तक विस्तार होने से अमृतसर और व्यास जैसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थानों के लिए श्रद्धालुओं को सीधी रेल सेवा उपलब्ध होगी.
समारोह में संबोधित करते हुए सांसद निहालचंद ने कहा कि वे श्रीगंगानगर जिले में रेल सेवाओं के विस्तार पर पूरा ध्यान दे रहे हैं इसी के तहत शीघ्र ही इस क्षेत्र से गरीब रथ और नांदेड़ एक्सप्रेस 2 नई गाड़ियां शुरू की जाएगी.
सूरतगढ़ से जोधपुर के बीच मात्र तीन स्टेशनों पर ठहराव...
जम्मूतवी बठिंडा जोधपुर दैनिक एक्सप्रेस की खास बात यह है कि सूरतगढ़ से जोधपुर के बीच ट्रेन की मात्र 3 स्टॉपेज होंगे. सूरतगढ़ से जोधपुर के बीच यह ट्रेन केवल बीकानेर नोखा मेड़ता ही ठहरेगी. जिसके बाद सूरतगढ़ से रवाना होकर 2.50 बीकानेर, 3.52 बजे नोखा, 5.32 मेड़ता और 7.30 बजे जोधपुर पहुंचेगी. रेलवे के अनुसार 16 जनवरी से इस ट्रेन का नियमित संचालन होगा.