राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जम्मू तवी बठिंडा Express का हुआ जोधपुर तक विस्तार, सांसद ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जम्मूतवी बठिंडा एक्सप्रेस ट्रेन का बुधवार को समारोह पूर्वक जोधपुर तक विस्तार किया गया. जिसका नाम सूरतगढ़-जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल दिया गया. सांसद निहालचंद मेघवाल ने हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को सूरतगढ़ से रवाना किया.

जम्मूतवी बठिंडा एक्सप्रेस, सूरतगढ़ न्यूज, Surargarh news, jodhpur news
जम्मूतवी बठिंडा एक्सप्रेस का विस्तार

By

Published : Jan 15, 2020, 3:24 PM IST

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर).जम्मूतवी से बठिंडा जाने के लिए स्पेशल ट्रेन का बुधवार को समारोह पूर्वक जोधपुर तक विस्तार किया गया. इस रेल सेवा का उद्घाटन बुधवार की दोपहर 12 बजे हुआ. सांसद निहालचंद मेघवाल ने हरी झंडी दिखाकर सूरतगढ़ से जोधपुर की ओर ट्रेन को रवाना किया.

जम्मूतवी बठिंडा एक्सप्रेस का विस्तार...

यह ट्रेन 16 जनवरी को नियमित तौर पर जम्मू से जोधपुर के बीच संचालित होगी. इसका उद्घाटन गाड़ी संख्या 04726 सूरतगढ़-जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल के तौर पर किया गया. जिसको सूरतगढ़ से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. खास बात यह है कि जम्मूतवी बठिंडा एक्सप्रेस का जोधपुर तक विस्तार होने से अमृतसर और व्यास जैसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थानों के लिए श्रद्धालुओं को सीधी रेल सेवा उपलब्ध होगी.

समारोह में संबोधित करते हुए सांसद निहालचंद ने कहा कि वे श्रीगंगानगर जिले में रेल सेवाओं के विस्तार पर पूरा ध्यान दे रहे हैं इसी के तहत शीघ्र ही इस क्षेत्र से गरीब रथ और नांदेड़ एक्सप्रेस 2 नई गाड़ियां शुरू की जाएगी.

सूरतगढ़ से जोधपुर के बीच मात्र तीन स्टेशनों पर ठहराव...

जम्मूतवी बठिंडा जोधपुर दैनिक एक्सप्रेस की खास बात यह है कि सूरतगढ़ से जोधपुर के बीच ट्रेन की मात्र 3 स्टॉपेज होंगे. सूरतगढ़ से जोधपुर के बीच यह ट्रेन केवल बीकानेर नोखा मेड़ता ही ठहरेगी. जिसके बाद सूरतगढ़ से रवाना होकर 2.50 बीकानेर, 3.52 बजे नोखा, 5.32 मेड़ता और 7.30 बजे जोधपुर पहुंचेगी. रेलवे के अनुसार 16 जनवरी से इस ट्रेन का नियमित संचालन होगा.

यह भी पढे़ं: श्रीगंगानगरः बारिश से दो मंजिला दुकान धाराशाई

गाड़ी संख्या 19226 प्रतिदिन जम्मू से चलकर बठिंडा होते हुए सुबह 11.20 हनुमानगढ़ दोपहर 12. 20 बजे सूरतगढ़, 2.20 बजे बीकानेर, 3.27 बजे नोखा, 6.03 बजे मेड़ता तथा 8.35 जोधपुर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 19225 सुबह 6.25 बजे जोधपुर से रवाना होकर 8.25 बजे मेड़ता, 10.51 नोखा, 12.40 बीकानेर 3.25 सूरतगढ़, 4.20 हनुमानगढ़, 6.30 बठिंडा अगले दिन सुबह 6 35 बजे जम्मू पहुंचेगी.

अमृतसर और व्यास से सीधी कनेक्टिविटी...

वर्तमान में क्षेत्र से अमृतसर और व्यास के लिए कोई सीधी रेल सेवा उपलब्ध नहीं है. लोगों को इन पवित्र स्थानों पर जाने के लिए शहर से ट्रेनें या बस से पकड़नी पड़ती है. जो कि उनके समय और जब दोनों पर भारी पड़ता है.

यह भी पढे़ं. अब जेल में कैदी बनाएंगे झाड़ू और फिनाइल, कारागृह प्रशासन की अनोखी पहल

ऐसे में जम्मू तवी बठिंडा एक्सप्रेस का जोधपुर तक विस्तार होने से क्षेत्र की पंजाब के पावन और धार्मिक स्थल अमृतसर और व्यास की सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी. समारोह में अतिथि के तौर पर सांसद निहालचंद के अलावा सूरतगढ़ विधायक रामप्रताप कासनिया, एडीआरएम बी एल मीणा, एसीएम जितेंद्र शर्मा भी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details