श्रीगंगानगर. जिले के अनूपगढ़-बीकानेर मार्ग पर रविवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ. हादसे में 4 लोग जिंदा जल गए और कई लोग घायल हो गए. हादसे के बाद स्थानीयों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
जानकारी के अनुसार बस श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय से मोहनगढ़ जा रही थी. इसी बीच निजी स्लीपर बस जब अनूपगढ़ कस्बे के 5K गांव के पास पहुंची तो सामने से आ रहे तेल के टैंकर में टकरा गई. बस और ट्रक के बीच भिड़ंत के बाद विस्फोट हुआ और बस व ट्रक में आग की लपटें उठने लगी.
घटना के बाद आसपास के लोगों ने अनूपगढ़ पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस उपाधीक्षक जयदेव सिहाग, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी संदीप बिश्नोई मौके पर पहुंचकर दमकल से आग पर काबू करने का प्रयास किया. वहीं, BSF और व्यापार मंडल ने आग बुझाने के लिए पानी के टैंकर मंगवा कर आग को बुझाने का प्रयास किया.
ट्रक ड्राइवर सहित 4 लोग जिंदा जले
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि चारों शव जलकर राख हो गए. वहीं, घटना में करीब 12 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. बस में कितन लोग सवार थे अभी इसकी पुष्टि नहीं है. वहीं, मृतक में एक व्यक्ति ट्रक ड्राइवर और तीन बस सवारी शामिल है. देर रात तक चले ऑपरेशन के बाद आग में जले शव को बाहर निकालकर अनूपगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. आग में जलने से 3 यात्री पूरी तरह से जलकर कंकाल बन गए.
यह है हादसे का कारण
हादसे का कारण ट्रक के टायर में ब्लास्ट होना बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि ट्रक का डीजल टैंक फटने से ट्रक के केबिन के पिछले हिस्से में आग लग गई. भिड़ंत इतनी भयानक थी कि बस में ड्राइवर की तरफ आग लग गई.